शिमला: जिला शिमला के रोहड़ू में लैंडस्लाइड का मामला सामने आया है. रोहड़ू में हाटकोटी त्यूणी सड़क मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी चपेट में दो गाड़ियां आ गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मलबे से एक गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरी गाड़ी अभी भी मलबे में दबी हुई है. लैंडस्लाइड की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान विशम्बर शर्मा (उम्र 50 साल) और सतीश (उम्र 52 साल) के रूप में हुई है. दोनों मृतक रोहड़ू के ही रहने वाले थे. दोनों व्यक्ति रोहड़ू से त्यूणी की ओर जा रहे थे. शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
एंबुलेंस में किया पोस्टमार्टम
पीडब्ल्यूडी की ओर से लैंडस्लाइड के मलबे को हटाने के लिए मशीन लगाई गई है. कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से एक गाड़ी को बाहर निकाला गया. दोनों मृतकों के शव गाड़ी में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची एंबुलेंस में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.
'हादसे के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी. जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.' - चेतन चौहान, एसएचओ, जुब्बल
राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता मनोज भारद्वाज ने बताया कि नेशनल हाईवे पर जहां-जहां भी चट्टानें दरक रही हैं. वहां पर डंगे लगाने का कार्य जोरों से किया जा रहा है. घटनास्थल पर गिरे हुए मलबे को हटाकर जल्द ही डंगा लगा दिया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस सड़क मार्ग पर गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाएं.
'चट्टानों के नीचे दबी गाड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. समय रहते हुए रोहड़ू त्यूणी सड़क मार्ग को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.' - रविंद्र नेगी, एसडीपीओ रोहड़ू
वहीं, इस दौरान एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की मौके पर ही फौरी राहत दी गई है. मुख्य संसदीय सचिव व विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में खाई में गिरी कार, दो की मौत
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में HRTC बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की हालत गंभीर