ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन, 2 ट्रेनें रद्द, तीन घंटे तक प्रभावित रहा संचालन - New Delhi Railway Station

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:08 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ईएमयू ट्रेन पटरी से उतर गई. इसके कारण दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. आए दिन कहीं ना कहीं ट्रेन डिरेल हो रही हैं. इससे न सिर्फ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी बड़ा खतरा हो रहा है.

delhi news
पटरी से उतरी ट्रेन (ETV Bharat)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरी. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर सुबह 6:40 बजे लोकल ईएमयू ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे के करण प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलने वाली दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही अन्य कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से संचालित किया गया. करीब 3 घंटे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. इससे हजारों यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

ट्रेन नंबर 04960 पलवल से शकूरबस्ती ईएमयू- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर डिरेल हो गई. गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, ट्रेन डिरेल होने के कारण पेयजल लाइन कट गई और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. वहीं, दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. इसमें शकूरबस्ती से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04416 और शकूरबस्ती से बल्लभगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन 04915 का संचालन निरस्त कर दिया गया. दोनों लोकल ट्रेनें हैं.

बताया जाता है कि इनमें नियमित सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है. दोनों ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 04960 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैंसिल कर दिया गया. प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली या प्लेटफार्म नंबर 2 से चलने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म से संचालित किया गया.

सुबह करीब 9:40 बजे ट्रेन को हटाकर रेल की पटरी को ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हुआ. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के डायरेक्ट महेश यादव का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. सीनियर पीआरओ अजय जे माइकल का कहना है कि अभी घटना के बारे में पता कर रहे हैं, जानकारी मिलने पर जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में BRS नेता के. कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला आज

बीती 3 जून को नई दिल्ली से झांसी के लिए निकली ताज एक्सप्रेस में आग लग गई थी. ट्रेन की तीन भोगी जल गई थी. आग लगने के बाद कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमिटी बनाई गई थी, लेकिन आग लगने का क्या करण था आईएस पर रेलवे अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं. दिल्ली डिविजन के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक प्रेम शंकर झा और सीनियर पीआरओ अजय जे माइकल ने भी आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बताया.

ये भी पढ़ें: OMG! दिल्ली में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, क्या फिर डूबेंगी सड़कें! घर से निकलने से पहले पढ़ लें मौसम की ये रिपोर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरी. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर सुबह 6:40 बजे लोकल ईएमयू ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे के करण प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलने वाली दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही अन्य कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से संचालित किया गया. करीब 3 घंटे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. इससे हजारों यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

ट्रेन नंबर 04960 पलवल से शकूरबस्ती ईएमयू- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर डिरेल हो गई. गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, ट्रेन डिरेल होने के कारण पेयजल लाइन कट गई और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. वहीं, दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. इसमें शकूरबस्ती से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04416 और शकूरबस्ती से बल्लभगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन 04915 का संचालन निरस्त कर दिया गया. दोनों लोकल ट्रेनें हैं.

बताया जाता है कि इनमें नियमित सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है. दोनों ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 04960 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैंसिल कर दिया गया. प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली या प्लेटफार्म नंबर 2 से चलने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म से संचालित किया गया.

सुबह करीब 9:40 बजे ट्रेन को हटाकर रेल की पटरी को ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हुआ. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के डायरेक्ट महेश यादव का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. सीनियर पीआरओ अजय जे माइकल का कहना है कि अभी घटना के बारे में पता कर रहे हैं, जानकारी मिलने पर जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में BRS नेता के. कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला आज

बीती 3 जून को नई दिल्ली से झांसी के लिए निकली ताज एक्सप्रेस में आग लग गई थी. ट्रेन की तीन भोगी जल गई थी. आग लगने के बाद कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमिटी बनाई गई थी, लेकिन आग लगने का क्या करण था आईएस पर रेलवे अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं. दिल्ली डिविजन के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक प्रेम शंकर झा और सीनियर पीआरओ अजय जे माइकल ने भी आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बताया.

ये भी पढ़ें: OMG! दिल्ली में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, क्या फिर डूबेंगी सड़कें! घर से निकलने से पहले पढ़ लें मौसम की ये रिपोर्ट

Last Updated : Jul 1, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.