नालंदा: बिहार के नालंदा में नकली नोट का बंडल दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने पकड़कर जमकर कूटा. मामला हिलसा थाना क्षेत्र की है. जहां दोनों शातिर नकली नोट का बंडल दिखाकर भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाने का कोशिश कर रहा था. तभी वहां से गुजर रहे लोगों का नजर ठग पर पड़ी. आसपास को लोगों की मदद से दोनों ठग को पकड़ पर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.
नकली गहना का झांसा देकर ठगी: ग्रामीणों ने बताया कि भोलेभाले लोगों को नकली नोट या कागज का बंडल एवं गहना का झांसा देकर ठगी कर लाखों का चूना लगा चुका था. दोनों शातिर ठग कभी रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव या फिर भीड़भाड़ वाले रास्ते से गुजरने वाले लोगों को अपनी परेशानियां बता उससे रुपए या फिर कीमती गहने ऐठ लेता था.
"नकली नोटों का बंडल दिखाकर ठगी करने वाले दो सदस्यों सो पूछताछ की जा रही है. दो ठग को लोगों ने ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है." -अभिजीत कुमार, हिलसा थानाध्यक्ष
पुलिस कर रही पूछताछ: लोगों ने बताया दोनों ठग कई दिनों से ग्रामीणों को प्रलोभन देकर ठगी करता था. शुक्रवार को दोनों शातिर पिछले कई दिनों से ग्रामीणों के साथ ठगी करने के फिराक में था. इसी दौरान लोगों की नजर उसपर पड़ी. लोगों ने दोनों ठग को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंच दो ठग को अपने कब्जे लेकर थाने ले आयी. पुलिस दोनों ठग से पूछता कर रही है.
ये भी पढ़ें
भीड़ के हत्थे चढ़ा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, पुलिस ने बचाया