नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बंद गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल फोन, लैपटॉप, कार सहित तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों के शीशे तोड़कर मोबाइल और लेपटॉप चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. बीते दिनों ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज और आईआईएमटी कॉलेज के बाहर से भी कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनमें रखें मोबाइल लैपटॉप और कीमती सामान चोरी हो गए थे. इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के बाद पुलिस ऐसे गिरोह की तलाश कर रही थी जो इस प्रकार की घटना को अंजाम देता है. बुधवार को पुलिस ने इस गिरोह के दो साथी चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीते दिनों संस्थाओं के बाहर खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर उनसे लैपटॉप, मोबाइल व कीमती सामान चोरी होने की कई घटनाएं सामने आई थी. इसके बाद संबंधित थानों से पुलिस ने टीम बनाकर ऐसे गिरोह की तलाश शुरू कर दी. बुधवार को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो साथी चोरों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान नई दिल्ली के थाना गुलाबी बाग क्षेत्र के किशनगंज निवासी परमजीत और बिहार के समस्तीपुर के थाना विद्यापति क्षेत्र के गांव सिमरी निवासी संजय ले रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली MCD में सफाईकर्मी को नियमित करने की आड़ में मांगी थी 20 हजार की रिश्वत, ACB ने दो को रंगे हाथों पकड़ा
एडीसीपी ने बताया कि दोनों शातिर चोरों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए अलग-अलग कंपनियों के 43 मोबाइल, चार लैपटॉप, एक अर्टिका कार, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इन शातिर चोरों द्वारा गाड़ियों में रखे हुए मोबाइल लैपटॉप और अन्य सामान को गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी कर लिया जाता था. दोनों शातिर चोरों पर ग्रेटर नोएडा और दिल्ली सहित 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इनका अपराधी इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें : यूट्यूब पर क्रिमिनल गैंग का वीडियो देखकर प्रभावित हुआ युवक, ज्वेलर्स से वसूली की शिकायत पर गिरफ्तार -