गिरिडीह: गिरिडीह-दुमका एनएच 114ए पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर बोरोटांड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार दोनों छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों मृतक छात्र महुआर पंचायत के धरतीशरण गांव के रहने वाले थे.
ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे छात्र
घटना के संबंध में बताया गया कि धरतीशरण निवासी परमेश्वर पंडित के पुत्र सुभाष पंडित और केदार पंडित के पुत्र पंकज पंडित दोनों बाइक से शुक्रवार की सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 114ए पर बोरोटांड़ के पास बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, घटना को लेकर मृत छात्र के चाचा कामेश्वर पंडित ने पड़ोस के कुछ लोगों पर पुरानी दुश्मनी के कारण जानबूझकर दुर्घटना करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. बेंगाबाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पलामू में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत
यह भी पढ़ें: पलामू में एनएच 98 पर भीषण हादसा, दो की मौत
यह भी पढ़ें: रांची के तुपुदाना में बस और हाइवा में भीषण टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत