मुंगेर: छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने भागलपुर से आनंद विहार के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. उक्त जानकारी पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि 04040 आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 02.11.2024 को 11:30 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
"पर्व-त्योहार में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. आनंद विहार से भागलपुर और भागलपुर से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है." -कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल: गाड़ी संख्या 04039 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 03.11.2024 को 14:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 14:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी दोनों दिशाओं में ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, लखीसराय, हाथीदह, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन: 04017 भागलपुर-आनंद विहार एक-तरफा स्पेशल ट्रेन 02.11.2024 को 18:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी. वहीं अगले दिन 18:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, लखीसराय, हाथीदह, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
अब होगी सुरक्षित और सुगम यात्रा: सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि पूर्व रेलवे को त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों और बढ़ती ट्रेन यातायात की अपेक्षा है. रेलवे सुरक्षा बल ने सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाया है. प्लेटफार्मों, फुट-ओवर ब्रिज और स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. पूर्व रेलवे के व्यावसायिक और अन्य कर्मचारी भी भीड़ प्रबंधन और जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने में मदद कर रहे हैं.
पढ़ें-छपरा के लोगों को मिली वंदे भारत की सौगात, लखनऊ तक चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें बुकिंग