ETV Bharat / state

बरसात से ढहा म​कान, मलबे में दबी दो बहनें, एक की मौत - house collapse in bundi district - HOUSE COLLAPSE IN BUNDI DISTRICT

बूंदी जिले में हुई भारी बारिश से लगातार हादसे हो रहे हैं. बूंदी शहर में बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं जिले के लाखेरी के निकट एक गांव में मकान ढहने से एक बालिका की मौत हो गई.

house collapse in bundi district
बरसात में मकान ढहने से दो बहनें दबी, एक की मौत (Photo ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 1:45 PM IST

बूंदी: जिले के लाखेरी कस्बे में बुधवार सुबह मकान ढहने से मलबे में दबकर एक बालिका की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ. उस समय घर में चाय बनाने की तैयारी चल रही थी.इस दौरान पिता मकान से बाहर थे. परिवार मे तीन सदस्य मौजूद थे.

तहसीलदार राजेन्द्र मीणा ने बताया कि लाखेरी के करीबी नाडी भावपुरा गांव में अलसुबह रामदयाल रैगर का मकान अचानक तेज आवाज के साथ ढह गया. मलबे में उसकी दो बेटियां दब गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर आए और दोनों बहनों को बाहर निकाला.हादसे में बडी बेटी शीतल (14) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी भारती (12) को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया है.

पढ़ें: निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

पीड़ित रामदयाल ने बताया कि सुबह घर में चाय बनाने की तैयारी चल रही थी. बड़ी बेटी दूसरे कमरे में दूध लेने गई थी. तभी हादसा हो गया. इस दौरान वे बाहर थे. शोर मचाने पर पड़ोसी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे.दोनों को बाहर निकाला.उन्हें एंबुलेंस से लाखेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां बड़ी बेटी शीतल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार में दोनों बेटियां व पिता ही थे. रामदयाल की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका.

हादसे की सूचना मिलने पर इंदरगढ़ के तहसीलदार राजेन्द्र मीणा, लाखेरी डीएसपी दिलीप मीणा और एसएचओ सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. तहसीलदार राजेन्द्र मीणा ने बताया कि मकान पक्का है. हो सकता है, लेकिन अधिक बरसात से गिर गया हो. क्षेत्र में लगातार बरसात हो रही है. इस बीच पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

बूंदी: जिले के लाखेरी कस्बे में बुधवार सुबह मकान ढहने से मलबे में दबकर एक बालिका की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ. उस समय घर में चाय बनाने की तैयारी चल रही थी.इस दौरान पिता मकान से बाहर थे. परिवार मे तीन सदस्य मौजूद थे.

तहसीलदार राजेन्द्र मीणा ने बताया कि लाखेरी के करीबी नाडी भावपुरा गांव में अलसुबह रामदयाल रैगर का मकान अचानक तेज आवाज के साथ ढह गया. मलबे में उसकी दो बेटियां दब गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर आए और दोनों बहनों को बाहर निकाला.हादसे में बडी बेटी शीतल (14) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी भारती (12) को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया है.

पढ़ें: निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

पीड़ित रामदयाल ने बताया कि सुबह घर में चाय बनाने की तैयारी चल रही थी. बड़ी बेटी दूसरे कमरे में दूध लेने गई थी. तभी हादसा हो गया. इस दौरान वे बाहर थे. शोर मचाने पर पड़ोसी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे.दोनों को बाहर निकाला.उन्हें एंबुलेंस से लाखेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां बड़ी बेटी शीतल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार में दोनों बेटियां व पिता ही थे. रामदयाल की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका.

हादसे की सूचना मिलने पर इंदरगढ़ के तहसीलदार राजेन्द्र मीणा, लाखेरी डीएसपी दिलीप मीणा और एसएचओ सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. तहसीलदार राजेन्द्र मीणा ने बताया कि मकान पक्का है. हो सकता है, लेकिन अधिक बरसात से गिर गया हो. क्षेत्र में लगातार बरसात हो रही है. इस बीच पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.