ETV Bharat / state

दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में शामिल हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार - Police Encounter With Shooters - POLICE ENCOUNTER WITH SHOOTERS

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में हाशिम बाबा के दो शूटर पकड़ लिए गए. दोनों शूटर्स के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों शूटर दिल्ली में हुए नादिर शाह हत्याकांड में संदिग्ध माने जा रहे हैं.

delhi news
कुख्यात हाशिम बाबा गैंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2024, 2:11 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एसटीएफ की मेरठ यूनिट और दिल्ली स्पेशल सेल ने गुरुवार अलसुबह हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर को घेर लिया. इसके बाद आमने सामने की गोलीबारी में घायल दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से चोरी की कार, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत खतौली में केस दर्ज कराया गया है.

स्पेशल सेल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, टीम को जानकारी मिली थी कि हाशिम बाबा गिरोह का शार्प शूटर अनस गाजियाबाद और दिल्ली के आसपास घूम रहा है. उसके साथ उसका एक सहयोगी असद भी है. इस जानकारी के मिलने के बाद स्पेशल सेल की टीम ने एसटीएफ मेरठ के साथ एक संयुक्त टीम बनाई और इन दोनों को ढूंढने में जुट गई. दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर सुबह 4 बजे के करीब उन्हें जॉइंट टीम ने रोका, तो दोनों बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. उनकी फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों घायल हो गए. अनस और असद नाम के शूटरों के पैर में गोली लगी.

जानकारी के अनुसार इस दौरान बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की. वहीं, पुलिस ने भी चार राउंड फायरिंग की. दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में खतौली में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि दोनों शूटर हाशिम बाबा के बेहद करीबी है. यह दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है. पुलिस नादिर शाह हत्याकांड में दोनों शूटरों की भूमिका की जांच कर रही है. गिरफ्तार शूटर अनस के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य तरह के चार मामले दर्ज हैं. जिसमें यह वांछित था. जबकि दूसरे शूटर असद अमीन पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गोविंदपुरी में 17 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या

ये भी पढ़ें: नोएडा में करोड़ों की संपत्ति के लिए प्रॉपर्टी डीलर की शॉर्प शूटरों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एसटीएफ की मेरठ यूनिट और दिल्ली स्पेशल सेल ने गुरुवार अलसुबह हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर को घेर लिया. इसके बाद आमने सामने की गोलीबारी में घायल दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से चोरी की कार, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत खतौली में केस दर्ज कराया गया है.

स्पेशल सेल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, टीम को जानकारी मिली थी कि हाशिम बाबा गिरोह का शार्प शूटर अनस गाजियाबाद और दिल्ली के आसपास घूम रहा है. उसके साथ उसका एक सहयोगी असद भी है. इस जानकारी के मिलने के बाद स्पेशल सेल की टीम ने एसटीएफ मेरठ के साथ एक संयुक्त टीम बनाई और इन दोनों को ढूंढने में जुट गई. दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर सुबह 4 बजे के करीब उन्हें जॉइंट टीम ने रोका, तो दोनों बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. उनकी फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों घायल हो गए. अनस और असद नाम के शूटरों के पैर में गोली लगी.

जानकारी के अनुसार इस दौरान बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की. वहीं, पुलिस ने भी चार राउंड फायरिंग की. दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में खतौली में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि दोनों शूटर हाशिम बाबा के बेहद करीबी है. यह दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है. पुलिस नादिर शाह हत्याकांड में दोनों शूटरों की भूमिका की जांच कर रही है. गिरफ्तार शूटर अनस के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य तरह के चार मामले दर्ज हैं. जिसमें यह वांछित था. जबकि दूसरे शूटर असद अमीन पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गोविंदपुरी में 17 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या

ये भी पढ़ें: नोएडा में करोड़ों की संपत्ति के लिए प्रॉपर्टी डीलर की शॉर्प शूटरों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.