ETV Bharat / state

12 लाख लूटकर मार दी थी गोली, SIT गठन कर छठे दिन पुलिस ने दोनों को दबोचा - Two robbers arrested in Sitamarhi

Robbers Arrested In Sitamarhi: सीतामढ़ी पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. घटना के छह दिन के बाद ही पुलिस ने दोनों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 10:50 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपी को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार को सीडीपीओ रामकृष्णा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी हथियार के बल पर 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे. पुलिस ने एसआईटी गठन के छह दिन बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

12 लाख रुपए की हुई थी लूट: सीडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि सहियारा थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा बांस घाट के पास चार-पांच की संख्या में नाका पोस्ट अपराधियों ने मेजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मनोज कुमार से 12 लाख रुपए पिस्तौल दिखाकर लूट लिया था. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने मनोज के पेट में गोली मार दी थी. मनोज को घायल अवस्था में शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

एसआईटी गठन के छठे दिन पुलिस हत्थे चढ़े : मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी के गठन के महत्व 6 दिनों के अंदर पुलिस ने पटना में शामिल दो अपराधियों को लूट के 98 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.

"लूट के पैसों के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार. लूटपाट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी." - सदर रामकृष्णा, एसडीपीओ

शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मेजरगंज निवासी अरविंद कुमार और मनोज कुमार राम के रूप में की गई. एसडीपीओ सदर ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी दोषी अपराधियों पर स्पीड ट्रायल चलवा कर ले से सजा दिलवाया जाएगा.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपी को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार को सीडीपीओ रामकृष्णा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी हथियार के बल पर 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे. पुलिस ने एसआईटी गठन के छह दिन बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

12 लाख रुपए की हुई थी लूट: सीडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि सहियारा थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा बांस घाट के पास चार-पांच की संख्या में नाका पोस्ट अपराधियों ने मेजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मनोज कुमार से 12 लाख रुपए पिस्तौल दिखाकर लूट लिया था. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने मनोज के पेट में गोली मार दी थी. मनोज को घायल अवस्था में शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

एसआईटी गठन के छठे दिन पुलिस हत्थे चढ़े : मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी के गठन के महत्व 6 दिनों के अंदर पुलिस ने पटना में शामिल दो अपराधियों को लूट के 98 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.

"लूट के पैसों के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार. लूटपाट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी." - सदर रामकृष्णा, एसडीपीओ

शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मेजरगंज निवासी अरविंद कुमार और मनोज कुमार राम के रूप में की गई. एसडीपीओ सदर ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी दोषी अपराधियों पर स्पीड ट्रायल चलवा कर ले से सजा दिलवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

गया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Criminals Arrest In Gaya

चेक का क्लोन तैयार कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पटना से मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Cyber crime in Aurangabad

पटना गुड़ मंडी में हत्या मामले का मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार, आपसी विवाद में वारदात को दिया था अंजाम - Patna Youth Murder Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.