वाराणसी: शहर में शुक्रवार की देर रात से सुबह तक सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसों में एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जहां कैण्ट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में देर रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा में जाकर बिजली के खंभे में टकरा गई.
वहीं इस हादसे में बाइक सवार युवक सहित एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना की सूचना पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना सहित कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई.
कमिश्नरेट वाराणसी के कैण्ट थाना प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा ने बताया कि रात एक होंडा सिटी कार वरुणा पुल से नदेसर की तरफ जा रही थी. जो ताज होटल के सामने डिवाइडर से टकराकर उल्टी लेन में चली गई.
यहां कार एक बाइक सवार को धक्का मारते हुए बिजली खंभे से टकरा गई. वहीं इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. दोनों पति पत्नी बताए जा रहे है. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, शनिवार की सुबह एक अन्य सड़क दुर्घटना शहर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां, चौबेपुर के नेशनल हाईवे पर तीन साइकिल सवार को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे घायल की हालत गंभीर है. घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया.
शैलेंद्र कुमार (32), संजीत कुमार (34) और प्रमोद (30) चौबेपुर थानाक्षेत्र में अखबार बेचने का काम करते थे. तीनों शनिवार सुबह 6 बजे के आसपास गाजीपुर की तरफ से चौबेपुर की ओर अलग-अलग साइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से आई अनिंयत्रित कार ने तीनों को कुचल दिया.
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों लोग गाजीपुर से चौबेपुर की तरफ अखबार कलेक्ट करने के लिए जा रहे थे. वे सभी चौड़े हाईवे से नीचे कच्ची पटरी पर साइकिल से जा रहे थे. लेकिन, पीछे से कार ने पहले शैलेंद्र को रौंदा, फिर संजीत को कुचल दिया. सबसे आगे चल रहा प्रमोद भी चपेट में आ गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजनों पहुंच गए और सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद एसडीएम परिजनों को समझाने बुझाने पहुंचे. एसडीएम ने अपने अधिकार से मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया.
एसडीएम के आश्वासन और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद करीब 2 घंटे तक चला जाम समाप्त कराया गया. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायल का इलाज कराया जा रहा है.