ETV Bharat / state

संदिग्ध हालात में दो सगी बहनों की मौत, तीसरी गंभीर, माता पिता गए थे बैंगलुरू, घर से मिले अहम सुराग - Suspicious death of two sister

गोरखपुर के बेदौली बाबू गांव में संदिग्ध हालात में दो सगी बहनों की मौत हो गई वहीं तीसरी बहन की हालत गंभीर है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. घटना के समय तीनों बच्ची घर में अकेली थी. उनके माता पिता बैंगलुरू गए हुए थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध मौत से सनसनी
संदिग्ध मौत से सनसनी (PHOTO Source ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 9:09 PM IST

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना इलाके के बैदोली बाबू गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को एक घर में रह रही तीन सगी बहनों में से दो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं तीसरी बहन की भी हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे जहरीले पदार्थ का सेवन करना बताया जा रहा है. वहीं सनसनी खेज के बाद गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोग मृतक लड़कियों के दरवाजे पर इकट्ठा होने लगे. वहीं सूचना पर बांसगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने घर की छानबीन की तो उन्हें घर के बर्तन में जहरीले पदार्थ का खाली डिब्बा बरामद हुआ है. जिसके आधार पर अंदेशा जताया जा रहा है कि, इनकी मौत जहर के सेवन से हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि, बैदौली बाबू गांव में रोहित जायसवाल पुत्र रामवृक्ष का घर है. जो बैंगलुरू में रहता है. जिनकी तीन बेटियां पलक(14), प्रीति (12) और अप्सरा(5) और एक बेटा भी है. बेटे को लेकर मां करीब 10 दिन पहले बैंगलुरू चली गई थी. और बताया जा रहा है कि, दो दिन पूर्व बच्चियां मौसी के वहां गई थीं, और बीती रात ही तीनों बच्चियां गांव में आई थीं. वहीं इनका पिता भी एक दो दिन में गांव आने वाला था.

खबरों के मुताबिक पिता ने बच्चियों को अपने साथ बैंगलुरू ले जाने के लिए मौसी के घर से गांव बुलाया था. गांव में ही दूसरी जगह बच्चियों के दादा और दादी भी रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार रात में बच्चियां खाना खाकर सोने चली गई. रविवार की सुबह करीब 6 बजे बड़ी बेटी अपने दादा के पास आई और बहनों के नहीं उठने की बात कही. दादा ने जाकर देखा तो एक बहन प्रीति की मौत हो चुकी थी. इसी बीच बड़ी बहन की भी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. और उसे गांव वाले इलाज के लिए सीएचसी बांसगांव ले गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. जबकि तीसरी बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन उम्र कम होने की वजह से डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

घटना की सूचना पर एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार, एसडीएम प्रदीप सिंह, सीओ बांसगांव श्यामवीर सिंह, तहसीलदार बांसगांव नरेंद्र कुमार और बांसगांव थाने की पुलिस के साथ फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं इस वारदात से चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस मामले में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि, मृतक बच्चियों के माता-पिता बैंगलुरू से चल चुके हैं. वह आजकल में पहुंच जाएंगे. बच्चियों का पोस्टमार्टम रविवार को हो जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर में पिकअप और डंपर की टक्कर, ड्राइवर-क्लीनर की जिंदा जलकर मौत

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना इलाके के बैदोली बाबू गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को एक घर में रह रही तीन सगी बहनों में से दो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं तीसरी बहन की भी हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे जहरीले पदार्थ का सेवन करना बताया जा रहा है. वहीं सनसनी खेज के बाद गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोग मृतक लड़कियों के दरवाजे पर इकट्ठा होने लगे. वहीं सूचना पर बांसगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने घर की छानबीन की तो उन्हें घर के बर्तन में जहरीले पदार्थ का खाली डिब्बा बरामद हुआ है. जिसके आधार पर अंदेशा जताया जा रहा है कि, इनकी मौत जहर के सेवन से हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि, बैदौली बाबू गांव में रोहित जायसवाल पुत्र रामवृक्ष का घर है. जो बैंगलुरू में रहता है. जिनकी तीन बेटियां पलक(14), प्रीति (12) और अप्सरा(5) और एक बेटा भी है. बेटे को लेकर मां करीब 10 दिन पहले बैंगलुरू चली गई थी. और बताया जा रहा है कि, दो दिन पूर्व बच्चियां मौसी के वहां गई थीं, और बीती रात ही तीनों बच्चियां गांव में आई थीं. वहीं इनका पिता भी एक दो दिन में गांव आने वाला था.

खबरों के मुताबिक पिता ने बच्चियों को अपने साथ बैंगलुरू ले जाने के लिए मौसी के घर से गांव बुलाया था. गांव में ही दूसरी जगह बच्चियों के दादा और दादी भी रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार रात में बच्चियां खाना खाकर सोने चली गई. रविवार की सुबह करीब 6 बजे बड़ी बेटी अपने दादा के पास आई और बहनों के नहीं उठने की बात कही. दादा ने जाकर देखा तो एक बहन प्रीति की मौत हो चुकी थी. इसी बीच बड़ी बहन की भी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. और उसे गांव वाले इलाज के लिए सीएचसी बांसगांव ले गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. जबकि तीसरी बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन उम्र कम होने की वजह से डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

घटना की सूचना पर एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार, एसडीएम प्रदीप सिंह, सीओ बांसगांव श्यामवीर सिंह, तहसीलदार बांसगांव नरेंद्र कुमार और बांसगांव थाने की पुलिस के साथ फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं इस वारदात से चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस मामले में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि, मृतक बच्चियों के माता-पिता बैंगलुरू से चल चुके हैं. वह आजकल में पहुंच जाएंगे. बच्चियों का पोस्टमार्टम रविवार को हो जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर में पिकअप और डंपर की टक्कर, ड्राइवर-क्लीनर की जिंदा जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.