पटना: बिहार इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. जिससे आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है.ऐसे में शुक्रवार के पटना गया रेल खंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर हीट स्ट्रोक से दो यात्री की मौत हो गई है. तारेगना रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव को बरामद करते हुए तारेगना थाना में लाया गया है. दोनों की पहचान अभी तक नहीं हुई है.
नदौल स्टेशन पर दो यात्री की मौत: रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नदौल रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से खबर मिली कि दो रेल यात्री बेहोश होकर गिर गए हैं. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. एक की उम्र लगभग 44 वर्ष और दूसरे शख्स की 50-55 के आसपास में प्रतीत हो रहा है. तारेगना रेलवे स्टेशन और नदौल रेलवे स्टेशन से अनाउंस भी किया गया है. अभी तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे हैं.
"पटना गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर दो रेल यात्री को अचानक मौत हो गई. दोनों रेल यात्री को उल्टी और पेट में दर्द हुआ था. उसके कुछ ही देर के बाद बेहोश होकर गिर गये और मौके पर उसकी मौत हो गई है. अभी तक पहचान नहीं हुई है." मुकेश कुमार सिंह, तारेगना थानाध्यक्ष
बिहार में बरस रही आसमान से आग: बता दें कि नालंदा, कैमूर, गया और औरंगाबाद सहित पूरे बिहार में आसमान से आग बरस रही है. नालंदा में हीट स्ट्रोक ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है. वहीं कैमूर में पारा हुआ 48 डिग्री पार पहुंच गया है. चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक सहित 4 की लू लगने से मौत मौत हो गई है वहीं औरंगाबाद में 24 घंटे अंदर 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 35 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ें