ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले नक्सलियों की साजिश नाकाम, जमीन के अंदर से दो शक्तिशाली प्रेशर IED बरामद

गया में उपचुनाव चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है. प्लांट किए गए दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद हुआ है.

Pressure IEDs Recovered In Gaya
गया में दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Oct 22, 2024, 7:49 AM IST

गया: बिहार के गया में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें एक सीट इमामगंज विधानसभा नक्सल प्रभावित इलाका है. यह विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद की सीमा से सटा हुआ है.

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी चुनाव के समय बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में लगे रहते हैं. इसी बीच गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में दो शक्तिशाली आईईडी बरामद हुआ है. इस आईईडी को नक्सलियों ने जमीन के अंदर प्लांट किया था.

नक्सलियों ने प्लांट किया प्रेशर आईईडी: बताया जा रहा है कि गया- औरंगाबाद की सीमा पर पचरुखिया के पहाड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने दो शक्तिशाली आईईडी की बारामद किया है. नक्सलियों ने बड़ी वारदात की मंशा से जमीन के अंदर आईईडी को प्लांट किया था. उनकी गतिविधियों की जानकारी के बाद गया और औरंगाबाद की सुरक्षा बलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और दो शक्तिशाली आईईडी बरामद किया.

Pressure IEDs Recovered In Gaya
दो प्रेशर आईईडी बरामद (ETV Bharat)

पांच किलो से ज्यादा के आईईडी: सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि गया के कोबरा 205 बटालियन के सहायक समादेष्टा धीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें औरंगाबाद के मदनपुर थाना की पुलिस और सुरक्षा बलों को मिलाकर गया -औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च किया गया. इस दौरान पचरुखिया के पहाड़ी से सटे इलाके से दो आईईडी बरामद किया गया है. इसे नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था. दोनों ही आईडी शक्तिशाली है, जिनका वजन 6-6 किलोग्राम है.

Pressure IEDs Recovered In Gaya
नक्सलियों की साजिश नाकाम (ETV Bharat)

दूर तक गूंजी आईईडी की आवाज: नक्सली चुनावी समय में अपनी गतिविधियां तेज करने की फिराक में रहते है. चुनाव के समय में नक्सलियों के द्वारा वोट बहिष्कार का पर्चा भी छोड़ा जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से नक्सलियों ने दो शक्तिशाली आईईडी को प्लांट किया था. फिलहाल दोनों आईडी को बरामद कर डिफ्यूज किया गया है. वहीं डिफ्यूज के दौरान काफी दूर तक विस्फोट की आवाज सुनी गई, जिससे कई गांव के लोग थर्रा गए. इस सफलता ने नक्सलियों के नापाक साजिश पर पानी फेर दिया है.

"सर्च ऑपरेशन में दो आईईडी बरामद किया गया है. गया- औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके से बरामदगी की गई है. बरामद आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया. नक्सलियों के खिलाफ यह एक बड़ी सफलता मिली है."-सुरक्षा बल के अधिकारी

ये भी पढ़ें

नक्सलियों की थी बड़ी साजिश, गया में 320 डेटोनेटर बरामद - Detonators recovered in gaya

नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, बिहार-झारखंड पुलिस ने बनाई रणनीति

गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, नकदी, हथियार और गोली बरामद

गया: बिहार के गया में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें एक सीट इमामगंज विधानसभा नक्सल प्रभावित इलाका है. यह विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद की सीमा से सटा हुआ है.

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी चुनाव के समय बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में लगे रहते हैं. इसी बीच गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में दो शक्तिशाली आईईडी बरामद हुआ है. इस आईईडी को नक्सलियों ने जमीन के अंदर प्लांट किया था.

नक्सलियों ने प्लांट किया प्रेशर आईईडी: बताया जा रहा है कि गया- औरंगाबाद की सीमा पर पचरुखिया के पहाड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने दो शक्तिशाली आईईडी की बारामद किया है. नक्सलियों ने बड़ी वारदात की मंशा से जमीन के अंदर आईईडी को प्लांट किया था. उनकी गतिविधियों की जानकारी के बाद गया और औरंगाबाद की सुरक्षा बलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और दो शक्तिशाली आईईडी बरामद किया.

Pressure IEDs Recovered In Gaya
दो प्रेशर आईईडी बरामद (ETV Bharat)

पांच किलो से ज्यादा के आईईडी: सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि गया के कोबरा 205 बटालियन के सहायक समादेष्टा धीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें औरंगाबाद के मदनपुर थाना की पुलिस और सुरक्षा बलों को मिलाकर गया -औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च किया गया. इस दौरान पचरुखिया के पहाड़ी से सटे इलाके से दो आईईडी बरामद किया गया है. इसे नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था. दोनों ही आईडी शक्तिशाली है, जिनका वजन 6-6 किलोग्राम है.

Pressure IEDs Recovered In Gaya
नक्सलियों की साजिश नाकाम (ETV Bharat)

दूर तक गूंजी आईईडी की आवाज: नक्सली चुनावी समय में अपनी गतिविधियां तेज करने की फिराक में रहते है. चुनाव के समय में नक्सलियों के द्वारा वोट बहिष्कार का पर्चा भी छोड़ा जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से नक्सलियों ने दो शक्तिशाली आईईडी को प्लांट किया था. फिलहाल दोनों आईडी को बरामद कर डिफ्यूज किया गया है. वहीं डिफ्यूज के दौरान काफी दूर तक विस्फोट की आवाज सुनी गई, जिससे कई गांव के लोग थर्रा गए. इस सफलता ने नक्सलियों के नापाक साजिश पर पानी फेर दिया है.

"सर्च ऑपरेशन में दो आईईडी बरामद किया गया है. गया- औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके से बरामदगी की गई है. बरामद आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया. नक्सलियों के खिलाफ यह एक बड़ी सफलता मिली है."-सुरक्षा बल के अधिकारी

ये भी पढ़ें

नक्सलियों की थी बड़ी साजिश, गया में 320 डेटोनेटर बरामद - Detonators recovered in gaya

नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, बिहार-झारखंड पुलिस ने बनाई रणनीति

गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, नकदी, हथियार और गोली बरामद

Last Updated : Oct 22, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.