ETV Bharat / state

रुड़की रोडवेज परिसर के खोखे में दौड़ा करंट, महिला समेत दो लोगों की मौत - Two People Died Electrocution - TWO PEOPLE DIED ELECTROCUTION

Electrocution in Roorkee रुड़की रोडवेज परिसर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां रोडवेज परिसर में स्थित टैक्सी स्टैंड के खोखे में करंट की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए.

Two People Electrocution
करंट लगने से महिला और पुरुष की मौत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 10:32 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में रोडवेज परिसर में टैक्सी स्टैंड के खोखे (छोटी दुकान, गुमटी) में करंट आने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

बता दें कि बीती 31 जुलाई की शाम से शुरू हुई बारिश से हाहाकार देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से पहले तो हरिद्वार के भारापुर भौंरी के डेरा गांव में एक मकान का बरामदा भरभराकर गिर गया. जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए.

इसके बाद देर रात रुड़की रोडवेज परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड के खोखे में करंट आ गया. जिससे वहां पर खड़ी एक महिला और एक पुरुष करंट की चपेट में आने से झुलस गए. हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

वहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की मौत हो चुकी थी. महिला की पहचान सरोज पत्नी भोला (उम्र 62 वर्ष) निवासी विजय पार्क, देहरादून के रूप में हुई. जबकि, करंट से झुलसे घायल पुरुष को पुलिस गंभीर अवस्था में अस्पताल की ओर लेकर दौड़ पड़े, लेकिन उनसे रास्ते में दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान प्रदीप निवासी ग्राम थिथोला, रुड़की के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

करंट लगने से मौत-

  • सरोज पत्नी भोला (उम्र 62 वर्ष), निवासी- विजय पार्क, देहरादून
  • प्रदीप निवासी ग्राम थिथोला, रुड़की

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में रोडवेज परिसर में टैक्सी स्टैंड के खोखे (छोटी दुकान, गुमटी) में करंट आने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

बता दें कि बीती 31 जुलाई की शाम से शुरू हुई बारिश से हाहाकार देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से पहले तो हरिद्वार के भारापुर भौंरी के डेरा गांव में एक मकान का बरामदा भरभराकर गिर गया. जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए.

इसके बाद देर रात रुड़की रोडवेज परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड के खोखे में करंट आ गया. जिससे वहां पर खड़ी एक महिला और एक पुरुष करंट की चपेट में आने से झुलस गए. हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

वहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की मौत हो चुकी थी. महिला की पहचान सरोज पत्नी भोला (उम्र 62 वर्ष) निवासी विजय पार्क, देहरादून के रूप में हुई. जबकि, करंट से झुलसे घायल पुरुष को पुलिस गंभीर अवस्था में अस्पताल की ओर लेकर दौड़ पड़े, लेकिन उनसे रास्ते में दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान प्रदीप निवासी ग्राम थिथोला, रुड़की के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

करंट लगने से मौत-

  • सरोज पत्नी भोला (उम्र 62 वर्ष), निवासी- विजय पार्क, देहरादून
  • प्रदीप निवासी ग्राम थिथोला, रुड़की

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.