सिमडेगा: जिला में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गयी. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 143 नावाटोली बगीचा स्थित मां गायत्री पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल है.
प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अजय बागे लाय केरा निवासी, चामू सोरेंग डांड़टोली निवासी और टुइयां पहान कोलेबिरा गलायटोली में अपने रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल (JH 01 CH 7378) से जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार ने कोलेबिरा नवाटोली स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए सड़क के दूसरी ओर जैसे ही पहुंचे. इस दौरान सिमडेगा की ओर से रांची की ओर तीव्र गति से जा रही ट्रेलर (NL 01 AH 3692) ने मोटरसाइकिल में सवार तीनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया और उनको रौंदते हुए भागने लगा. इस घटना में चामू सोरेंग और अजय बागे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं टुइयां पहान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
इस घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों के द्वारा कोलेबिरा पुलिस को सूचना दी गयी. साथ ही भाग रहे टेलर को पुलिस और ग्रामीणों के मदद से पकड़ लिया गया. जिसके बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घायल व्यक्ति टुइयां पहान को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक सवास्थ केंद्र कोलेबिरा भेजा. थाना प्रभारी कोलेबिरा शशि शंकर सिंह ने हादसे में मारे गये दोनों लोगों के शवों को पोस्टमोटम के लिए सिमडेगा भेज दिया व आगे की कार्रवाई में जुट गयी. इधर गंभीर रूप से घायल टुइयां पहान को डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहर: आपस में टकराई दो मोटरसाइकिल, दो की मौत, चार घायल - Road accident in Lohardaga
इसे भी पढ़ें- बारातियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा, एक की मौत और कई लोग घायल - Road accident in Sahibganj
इसे भी पढ़ें- गुमला में डिवाइडर से टकराई सवारी गाड़ी, हादसे करीब दो दर्जन लोग घायल - Road accident in Gumla