पाकुड़: जिला के दो अलग अलग स्थानों में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के तिलभीट्टा रेलवे स्टेशन के निकट रैक में पत्थर लोड कर रहा मजदूर जेसीबी मशीन की चपेट में आ गया. जिससे नवादा गांव के गुल मोहम्मद की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.
वहीं दूसरी घटना पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोंगलाबांध गांव की है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 55 वर्षीय माधुर पाल नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने सहित बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही पाकुड़िया थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.
इसको लेकर थाना प्रभारी पाकुड़िया अमित कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जाम में शामिल लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि लापरवाह बाइक चालक को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही बाइक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मुफसिल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना रेलवे प्लॉट पर घटी है. इसलिए इस मामले में जीआरपी कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- स्टेट लेवल फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, सड़क दुर्घटना में गयी जान - accident Dead in Lohardaga
इसे भी पढ़ें- गुमला में सड़क दुर्घटनाः दो बाइक की सीधी टक्कर में एक मौत, तीन जख्मी - Road accident
इसे भी पढ़ें- हादसा या हत्या! बिहार के युवक की नेशनल हाइवे पर संदिग्ध हालत में मौत - Road Accident in Palamu