ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: बाइक सवारों पर गिरा चीड़ का पेड़, दो लोगों की गई जान - TREE FELL ON BIKE MORI - TREE FELL ON BIKE MORI

Pine tree fell on Purola Mori Road उत्तरकाशी जिले के मोरी में आंधी तूफान की वजह से चीड़ का पेड़ सीधे बाइक पर आ गिरा. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद इस मार्ग से आवाजाही करने में लोगों को डर सता रहा है.

Pine tree fell on Purola Mori Road
पेड़ की चपेट में आई बाइक (फोटो- आपदा प्रबंधन विभाग, उत्तरकाशी)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 6:09 PM IST

Updated : May 6, 2024, 6:15 PM IST

उत्तरकाशी: मोरी में आंधी तूफान में कहर बरपाया है. जहां आंधी तूफान की वजह से एक भारी भरकम चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में बाइक आ गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर जान चली गई. वहीं, राजस्व विभाग और पुलिस अब शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. उधर, इस घटना के बाद मृतकों के घर पर कोहराम मच गया है.

Pine tree fell on Purola Mori Road
पुरोला मोरी रोड पर गिरा चीड़ का पेड़ (फोटो- आपदा प्रबंधन विभाग, उत्तरकाशी)

मोरी में बाइक के ऊपर गिरा चीड़ का पेड़: जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मोरी से कुछ ही दूरी पर पुरोला-मोरी रोड पर हिसरा बैंड के पास आंधी तूफान की वजह से अचानक एक चीड़ का पेड़ बाइक सवारों पर आ गिरा. जिसमें बाइक सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा अचानक हुआ, जिस वजह से उन्हें भागने या संभलने का मौका तक नहीं मिला. इस घटना के बाद राहगीरों के होश उड़े हुए हैं. उन्हें अब इस मार्ग पर आवाजाही करने में भी डर लग रहा है.

मृतकों के नाम

  1. प्रकाश चंद नौटियाल पुत्र रविदत नौटियाल, निवासी, डगोली (टिकोची), मोरी, उत्तरकाशी
  2. शाहिद पुत्र बंधु, निवासी, बिजनौर, यूपी हाल निवास मोरी बाजार

मोरी के तहसीलदार जबर सिंह ने बताया कि मोरी मोटर मार्ग पर हिसरा बैंड के पास तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. फिलहाल, शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया है. राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद सरकारी ​शिक्षक थे. जबकि, शाहिद नाई का काम करता था. वहीं, उत्तरकाशी जिले में शाम 4 बजे के बाद आंधी तूफान के साथ ही बारिश हुई. बारिश के चलते जंगलों में लगी आग भी बुझी, जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-

गंगा में डूबते व्यक्ति के लिए फरिश्ता बने यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी, देखें कैसे बचाई जान

उत्तरकाशी: मोरी में आंधी तूफान में कहर बरपाया है. जहां आंधी तूफान की वजह से एक भारी भरकम चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में बाइक आ गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर जान चली गई. वहीं, राजस्व विभाग और पुलिस अब शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. उधर, इस घटना के बाद मृतकों के घर पर कोहराम मच गया है.

Pine tree fell on Purola Mori Road
पुरोला मोरी रोड पर गिरा चीड़ का पेड़ (फोटो- आपदा प्रबंधन विभाग, उत्तरकाशी)

मोरी में बाइक के ऊपर गिरा चीड़ का पेड़: जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मोरी से कुछ ही दूरी पर पुरोला-मोरी रोड पर हिसरा बैंड के पास आंधी तूफान की वजह से अचानक एक चीड़ का पेड़ बाइक सवारों पर आ गिरा. जिसमें बाइक सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा अचानक हुआ, जिस वजह से उन्हें भागने या संभलने का मौका तक नहीं मिला. इस घटना के बाद राहगीरों के होश उड़े हुए हैं. उन्हें अब इस मार्ग पर आवाजाही करने में भी डर लग रहा है.

मृतकों के नाम

  1. प्रकाश चंद नौटियाल पुत्र रविदत नौटियाल, निवासी, डगोली (टिकोची), मोरी, उत्तरकाशी
  2. शाहिद पुत्र बंधु, निवासी, बिजनौर, यूपी हाल निवास मोरी बाजार

मोरी के तहसीलदार जबर सिंह ने बताया कि मोरी मोटर मार्ग पर हिसरा बैंड के पास तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. फिलहाल, शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया है. राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद सरकारी ​शिक्षक थे. जबकि, शाहिद नाई का काम करता था. वहीं, उत्तरकाशी जिले में शाम 4 बजे के बाद आंधी तूफान के साथ ही बारिश हुई. बारिश के चलते जंगलों में लगी आग भी बुझी, जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-

गंगा में डूबते व्यक्ति के लिए फरिश्ता बने यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी, देखें कैसे बचाई जान

Last Updated : May 6, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.