औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में दो लोगों की मौत हो गयी. मरने वाले दोनों एक ही गांव के हैं. भैंस चराने के दौरान बारिश के कारण अचानक वज्रपात हो गया. घटना जिले के नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम की है. मृतक की पहचान गांव के ही जीतन यादव(45) और लल्लू यादव(40) के रूप में की गई है.
औरंगाबाद में वज्रपात से मौतः प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव से पश्चिम बधार में दोनों व्यक्ति भैंस चराने के लिए गए थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद अचानक बिजली कड़कने लगी. जिसके बाद इनके ऊपर बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली की चपेट में दोनों लोग आ गए जिससे दोनों व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
दो लोगों की मौत से गांव में शोकः इस दर्दनाक घटना से परिजन समेत पूरे गांव कोहराम मच गया. घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली तत्काल टंडवा थाना को सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टंडवा थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है.
"आकाशीय बिजली से मौत मामले की जानकारी मिली है. घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जानकारी मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -रामप्रसाद, टंडवा थाना प्रभारी
मुआवजे की मांगः घटना की जानकारी जब पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान को मिली तो उन्होंने अंचलाधिकारी नवीनगर को सूचना दी. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराते हुए मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपए की राशि तत्काल देने की मांग की है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है.
"वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी है. घटना बहुत ही दुखद है. दोनों किसान परिवार में कमाने वाले वही लोग थे. उनके मरने से पूरा परिवार अनाथ हो गया है. सरकार से 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हैं." - सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री