ETV Bharat / state

पानी में डूबने से दो लोगों की मौत, अलग-अलग जगह हुई घटना - DIED DUE TO DROWNING

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है.

died due to drowning
पानी में डूबने से दो लोगों की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 3:53 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की डूबकर मौत हुई है. पहला मामला पेंड्रा के जोगिसार गांव का है. जहां गौरा गौरी का विसर्जन करने तालाब गए व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में दोस्त के जीजा के घर गए युवक की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.


पहला मामला : पेंड्रा के बारीम राव गांव में पहली घटना हुई.जहा धन सिंह शुक्रवार शाम 4 बजे गौरा गौरी देवी की विसर्जन के लिए गौरमुड़ा तालाब गया था. धनसिंह तालाब में उतरकर गौरी गौरा का विसर्जन कर रहा था.इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वो डूब गया.जिसे स्थानीय लोगों ने तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूसरा मामला : दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पर जोगिसार गांव में रहने वाले विकास भैना अपने दोस्त दीपक भानु के साथ उसके रिश्तेदार को लेने झगड़ाखांड गए हुए थे. इसी दौरान घर के पास बने तालाब में विकास बिना बताए नहाने चला गया. लेकिन जब घर पर दीपक नहीं दिखा तो विकास ने उसे ढूंढा.तब उसे पता चला कि पास के तालाब के पास विकास डूब गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में जिला अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर पुलिस दोनो ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है-श्याम कुमार सिदार,एसडीओपी

दोनों ही मामलों में पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

बोरा नदी पर करने गया शिकार, बौरीडांड में घर पर मच गई चीख पुकार

एमसीबी में मेहमाननवाजी का मजा लेने के बाद डेढ़ दर्जन हाथियों का झुंड मध्य प्रदेश कर गया कूच
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का तालाब बना काल, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की डूबकर मौत हुई है. पहला मामला पेंड्रा के जोगिसार गांव का है. जहां गौरा गौरी का विसर्जन करने तालाब गए व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में दोस्त के जीजा के घर गए युवक की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.


पहला मामला : पेंड्रा के बारीम राव गांव में पहली घटना हुई.जहा धन सिंह शुक्रवार शाम 4 बजे गौरा गौरी देवी की विसर्जन के लिए गौरमुड़ा तालाब गया था. धनसिंह तालाब में उतरकर गौरी गौरा का विसर्जन कर रहा था.इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वो डूब गया.जिसे स्थानीय लोगों ने तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूसरा मामला : दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पर जोगिसार गांव में रहने वाले विकास भैना अपने दोस्त दीपक भानु के साथ उसके रिश्तेदार को लेने झगड़ाखांड गए हुए थे. इसी दौरान घर के पास बने तालाब में विकास बिना बताए नहाने चला गया. लेकिन जब घर पर दीपक नहीं दिखा तो विकास ने उसे ढूंढा.तब उसे पता चला कि पास के तालाब के पास विकास डूब गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में जिला अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर पुलिस दोनो ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है-श्याम कुमार सिदार,एसडीओपी

दोनों ही मामलों में पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

बोरा नदी पर करने गया शिकार, बौरीडांड में घर पर मच गई चीख पुकार

एमसीबी में मेहमाननवाजी का मजा लेने के बाद डेढ़ दर्जन हाथियों का झुंड मध्य प्रदेश कर गया कूच
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का तालाब बना काल, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.