उत्तरकाशी: जिले के बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर गुरुवार 22 फरवरी देर शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में पांच लोग सवार थे, जिसमें से ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे है.
जानकारी के मुताबिक हादसा उत्तरकाशी जिले के धरासू थाना क्षेत्र में हुआ. धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया गुरुवार शाम पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर दिवारीखोल के पास मैक्स वाहन खाई में गिर गया, जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला. हालांकि तबतक वाहन चालक पद्म (34) निवासी श्रीकोट की मौत हो चुकी थी. वहीं गंभीर रूप से घायल रीता (35) ने स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
पढ़ें- एक ही दिन में गुलदार ने 5 महिलाओं पर किया हमला, दहशत में लोग, स्कूल बंद करने के दिए गए आदेश
हादसे में घायल सोबन दास निवासी बसाण गांव, विजय और जगबीर निवासी कैंथोगी बनचौरा को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा लाया गया, जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि वाहन गुरूवार शाम करीब पांच बजे बनचौरा से नैनबाग क्षेत्र के ऐंदी बसाण गांव के लिए रवाना हुआ था, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.
पुलिस के मुताबिक अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया. प्रथम दृष्यता मामला तेज रफ्तार का लग रहा है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.