ETV Bharat / state

नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार खाई में गिरे, दो युवकों की मौत - नैनीताल बाइक खाई में गिरी

bike fell into ditch in Nainital नैनीतला जिले में शुक्रवार एक मार्च को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां बाइक सवार दो लोग गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 7:48 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां खूपी गांव के पास बाइक सवार दो लोग करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग चचेरे भाई बताए जा रहे है.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह रावल (25) पुत्र महिलाप सिंह निवासी कनारीछीना अल्मोड़ा और पुष्कर सिंह पुत्र दीवान सिंह धौलछीना अल्मोड़ा बाइक से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में खूपी गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई और दोनों करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरे.

राहगिरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से सीएचसी भवाली भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया था. वहीं दूसरे युवक ने भी हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था. सीएचसी भवाली के डॉक्टर दिनेश ने दोनों मौतों की पुष्टि की है.

तल्लीताल थाने के एसआई नरेंद्र रावत ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है. शनिवार को पंचनामा भरकर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. वहीं, पुलिस का कहना है कि अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों को पता चल पाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां खूपी गांव के पास बाइक सवार दो लोग करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग चचेरे भाई बताए जा रहे है.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह रावल (25) पुत्र महिलाप सिंह निवासी कनारीछीना अल्मोड़ा और पुष्कर सिंह पुत्र दीवान सिंह धौलछीना अल्मोड़ा बाइक से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में खूपी गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई और दोनों करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरे.

राहगिरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से सीएचसी भवाली भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया था. वहीं दूसरे युवक ने भी हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था. सीएचसी भवाली के डॉक्टर दिनेश ने दोनों मौतों की पुष्टि की है.

तल्लीताल थाने के एसआई नरेंद्र रावत ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है. शनिवार को पंचनामा भरकर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. वहीं, पुलिस का कहना है कि अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों को पता चल पाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.