ETV Bharat / state

चंबा-सिढ़कुंड मार्ग पर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर - Chamba Road Accident

Chamba Road Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सड़क हादसा का मामला सामने आया है. चंबा-सिढ़कुंड मार्ग पर एक कार खाई में गिरी गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि की एक की हालत गंभीर है. पढ़िए पूरी खबर...

चंबा-सिढ़कुंड मार्ग पर खाई में गिरी कार
चंबा-सिढ़कुंड मार्ग पर खाई में गिरी कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:48 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन किसी न किसी जगह से रोड एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला चंबा जिले का है, जहां चंबा-सिढ़कुंड मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

घायल को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तीन युवक कार में सवार होकर सिढ़कुंड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में कार सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान योगेश कुमार और अखिलेश पुत्र के रूप में हुई है. योगेश गांव सिढ़कुंड और अखिलेश हरदासपुरा का रहने वाला था. कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचित किया. ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल अनमोल शर्मा को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने दुर्घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. बता दें कि जिला चंबा में शुक्रवार देर रात भी एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी और एक युवक घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास गिरी थार, दो की मौत, एक घायल

चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन किसी न किसी जगह से रोड एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला चंबा जिले का है, जहां चंबा-सिढ़कुंड मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

घायल को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तीन युवक कार में सवार होकर सिढ़कुंड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में कार सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान योगेश कुमार और अखिलेश पुत्र के रूप में हुई है. योगेश गांव सिढ़कुंड और अखिलेश हरदासपुरा का रहने वाला था. कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचित किया. ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल अनमोल शर्मा को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने दुर्घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. बता दें कि जिला चंबा में शुक्रवार देर रात भी एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी और एक युवक घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास गिरी थार, दो की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.