नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले लोगों का पर्दाफाश किया है. उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस मामले में फरार चल रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के मामले में इन दोनों आरोपी के खिलाफ लक्ष्मी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. तभी से ही दोनों फरार चल रहे थे. इसे देखते हुए कोर्ट ने दोनों पति-पत्नी को भगोड़ा कर दिया था. दोनों आरोपी पिछले 6 महीने से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपना पता और पहचान बदलकर छिपे थे. जिसे पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, ये दोनों पति-पत्नी लंबे समय से युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे, जिनके खिलाफ लक्ष्मी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट में पेशी पर नहीं आने के कारण उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिसके बाद से दोनों पति-पत्नी छिपकर रह रहे थे. उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ के एक अधिकारी ने बताया कि 10 मई को स्पेशल स्टाफ मैं तैनात एसआई योगेंद्र को गुप्त सूचना मिली थी कि पति-पत्नी जो कोर्ट से भगोड़े घोषित है और लक्ष्मी नगर के धोखाधड़ी के केस में फरार चल रहे हैं, वह एक ठिकाने पर छिपे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को यह जानकारी साझा की गई.
ये भी पढ़ें : लिफ्ट देकर ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार, छानबीन में 70,000 से अधिक कैश बरामद
इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया. जांच में पता चला कि गाजियाबाद के गोविंदपुरम के फ्लैट में दोनों पति-पत्नी छिपे हुए हैं. पूरी टीम इस गुप्त ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंच गई. जहां मौके पर से विकास त्यागी और अमित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन 6 महीनों में कोई अन्य अपराध में शामिल तो नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें : नोएडा: विदेश में नौकरी के नाम पर 1200 बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी, 11 गिरफ्तार