लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह 2:00 बजे दो युवको को हिरासत में लिया गया. दोनों युवक जाली वीजा के सहारे सऊदी अरब जाने की फिराक में थे. मंगलवार को एयरपोर्ट पर तैनात इमिग्रेशन अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान दोनों यात्रियों को पकड़कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.
सरोजनीनगर पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों से पूछताछ कर जाली वीजा बनाने वाले का पता जानने में जुटी है. पंजाब प्रान्त के पत्ति फलिया डी तहसील खादुरसाहिब तरन तारन निवासी निशान सिंह और राजविन्दर पाल सिंह भैलधाईवाला खादुर साहिब तरन तारन निवासी मंगलवार को सऊदी अरेबिया की विमान संख्या एसवी 893 से सऊदी अरब जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिलन-3 पर पहुंचे थे.
इस दौरान इमिग्रेशन काउंटर संख्या डी-20 पर क्लियरेंस के दौरान तैनात इमिग्रेशन अधिकारियों को इन दोनों यात्रियों का वीजा संदिग्ध लगने पर गहन जांच की. इसमें दोनो का वीजा जाली पाया गया. पूछतॉछ करने पर दोनों यात्री वीजा के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके. दोनों ने बताया कि एजेंट के जरिये फर्जी वीजा बनवाया था. इमिग्रेशन अधिकारियों ने दोनों यात्रियों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में जाली वीजा लगाकर विदेश यात्रा की कोशिश की तहरीर दी. सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि इमीग्रेशन अधिकारी मो. हनीफ की तहरीर पर FIR दर्ज की गयी है. दोनों पैसेंजर्स से वीजा बनाने को लेकर पूछताछ की जा रही है.