ETV Bharat / state

कानपुर में मुर्गे ने चोंच मारकर दो पक्षों में चलवाए लाठी-डंडे, बुलानी पड़ी पुलिस - Kanpur News - KANPUR NEWS

यूपी के कानपुर एक मुर्गे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ.

कानपुर में मुर्गे के चोंच मारने पर विवाद.
कानपुर में मुर्गे के चोंच मारने पर विवाद. (प्रतीकात्मक.)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 5:17 PM IST

कानपुर: जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बिठूर थाना क्षेत्र में एक मुर्गे की वजह से दो पक्षों में वाद-विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे तक चल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन जब दोनों ही पक्ष नहीं माने तो पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच की रही है.

मुर्गा अक्सर मारता था लोगों को चोंच: पुलिस के मुताबिक, नारामऊ निवासी मोहम्मद बकरीदी ने एक मुर्गा पाल रखा है. यह मुर्गा जब खुला होता है तो गली से निकलने वाले किसी न किसी को चोंच मारकर काट लेता है. इसी कड़ी में बुधवार को मोहम्मद बकरीदी के पड़ोस में रहने वाले इरसद गली से निकले तो मुर्गे ने उन पर भी अपनी चोंच से हमला कर दिया. इस बात को लेकर इरसद ने मुर्गा मालिक से शिकायत की तो बहस शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला इस कदर तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट और विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की काफी मशक्कत की. वही, पुलिस ने मुर्गा मालिक को सख्त हिदायत दी कि वह अपने इस काटने वाले मुर्गे को बिल्कुल भी खुला न छोड़े और इसे पिंजरे में बंद कर रखें.


बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्गे के काटने को लेकर दो पक्षों के बीच नोकझोंक के बाद मारपीट में बदल गई थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझने की काफी कोशिश की गई. दोनों पक्षों के न मानने पर उन पर कार्रवाई की गई है.-अभिषेक पांडे, एसीपी कल्याणपुर

इसे भी पढ़ें-रेस्टोरेंट में दबंगई; खाना खाने के बाद वेटर की पूछी जाति, दलित पता चलते ही की मारपीट, बिल देने से किया इंकार

कानपुर: जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बिठूर थाना क्षेत्र में एक मुर्गे की वजह से दो पक्षों में वाद-विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे तक चल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन जब दोनों ही पक्ष नहीं माने तो पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच की रही है.

मुर्गा अक्सर मारता था लोगों को चोंच: पुलिस के मुताबिक, नारामऊ निवासी मोहम्मद बकरीदी ने एक मुर्गा पाल रखा है. यह मुर्गा जब खुला होता है तो गली से निकलने वाले किसी न किसी को चोंच मारकर काट लेता है. इसी कड़ी में बुधवार को मोहम्मद बकरीदी के पड़ोस में रहने वाले इरसद गली से निकले तो मुर्गे ने उन पर भी अपनी चोंच से हमला कर दिया. इस बात को लेकर इरसद ने मुर्गा मालिक से शिकायत की तो बहस शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला इस कदर तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट और विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की काफी मशक्कत की. वही, पुलिस ने मुर्गा मालिक को सख्त हिदायत दी कि वह अपने इस काटने वाले मुर्गे को बिल्कुल भी खुला न छोड़े और इसे पिंजरे में बंद कर रखें.


बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्गे के काटने को लेकर दो पक्षों के बीच नोकझोंक के बाद मारपीट में बदल गई थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझने की काफी कोशिश की गई. दोनों पक्षों के न मानने पर उन पर कार्रवाई की गई है.-अभिषेक पांडे, एसीपी कल्याणपुर

इसे भी पढ़ें-रेस्टोरेंट में दबंगई; खाना खाने के बाद वेटर की पूछी जाति, दलित पता चलते ही की मारपीट, बिल देने से किया इंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.