ETV Bharat / state

लातेहार में दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार, एके 47 राइफल बरामद - Naxalite arrested - NAXALITE ARRESTED

Naxalite arrested with AK 47. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में लातेहार पुलिस को सफलता मिली है. एके-47 राइफल के साथ जेजेएमपी के दो कमांडर को गिरफ्तार किया गया है.

Two Naxalite commanders arrested with AK 47 in Latehar
एके-47 राइफल के साथ जेजेएमपी के दो कमांडर गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 5:29 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में आतंक बने झारखंड जनमुक्ति परिषद के दो सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक एके-47 स्वचालित राइफल और आठ गोलियां बरामद हुई है. गिरफ्तार उग्रवादियों में जेजेएमपी का कमांडर खुर्शीद अंसारी और फेकू भुईयां उर्फ सर्वनाश जी शामिल है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पहाड़ की तलहटी के निकट जेजेएमपी के उग्रवादी हथियार के साथ घूम रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. पुलिस की टीम जैसे ही नारायणपुर गांव की पहाड़ी के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों उग्रवादी भागने लगे.

नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी (ETV Bharat)

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने के बाद उनके पास से एक स्वचालित एके-47 राइफल भी बरामद हुआ. जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादी में खुर्शीद अंसारी लातेहार के पोचरा गांव का रहने वाला है जबकि फेकू भुईयां बालूमाथ के कुरियां गांव का रहने वाला है. दोनों उग्रवादी जेजेएमपी संगठन में सब जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय थे.

कई मामलों के आरोपी हैं गिरफ्तार नक्सली

इसको लेकर मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने मीडिया को जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सर्वनाश पर लातेहार के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी 9 उग्रवादी कांड दर्ज हैं. वहीं खुर्शीद अंसारी पर लातेहार के विभिन्न थाना क्षेत्र में सात कांड दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मेड इन चीन एके-47 राइफल बरामद किए गए हैं. वहीं आठ गोलियां भी मिली हैं. एसपी ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगा.

ऑपरेशन में ये पदाधिकारी रहे शामिल

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के अलावा सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो, मनोज कुमार, भागीरथ पासवान, रमाकांत गुप्ता, कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, उमापद महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में पीएलएफआई के कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहे थे योजना - Naxalites arrested

इसे भी पढ़ें- भाकपा माओवादी का इनामी नक्सली गिरफ्तार, राइफल-कारतूस के साथ कई आपत्तिजानक सामान बरामद - Naxalite arrested

इसे भी पढ़ें- लातेहार पुलिस ने शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम - POLICE ARRESTED JJMP NAXALITE

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में आतंक बने झारखंड जनमुक्ति परिषद के दो सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक एके-47 स्वचालित राइफल और आठ गोलियां बरामद हुई है. गिरफ्तार उग्रवादियों में जेजेएमपी का कमांडर खुर्शीद अंसारी और फेकू भुईयां उर्फ सर्वनाश जी शामिल है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पहाड़ की तलहटी के निकट जेजेएमपी के उग्रवादी हथियार के साथ घूम रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. पुलिस की टीम जैसे ही नारायणपुर गांव की पहाड़ी के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों उग्रवादी भागने लगे.

नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी (ETV Bharat)

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने के बाद उनके पास से एक स्वचालित एके-47 राइफल भी बरामद हुआ. जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादी में खुर्शीद अंसारी लातेहार के पोचरा गांव का रहने वाला है जबकि फेकू भुईयां बालूमाथ के कुरियां गांव का रहने वाला है. दोनों उग्रवादी जेजेएमपी संगठन में सब जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय थे.

कई मामलों के आरोपी हैं गिरफ्तार नक्सली

इसको लेकर मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने मीडिया को जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सर्वनाश पर लातेहार के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी 9 उग्रवादी कांड दर्ज हैं. वहीं खुर्शीद अंसारी पर लातेहार के विभिन्न थाना क्षेत्र में सात कांड दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मेड इन चीन एके-47 राइफल बरामद किए गए हैं. वहीं आठ गोलियां भी मिली हैं. एसपी ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगा.

ऑपरेशन में ये पदाधिकारी रहे शामिल

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के अलावा सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो, मनोज कुमार, भागीरथ पासवान, रमाकांत गुप्ता, कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, उमापद महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में पीएलएफआई के कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहे थे योजना - Naxalites arrested

इसे भी पढ़ें- भाकपा माओवादी का इनामी नक्सली गिरफ्तार, राइफल-कारतूस के साथ कई आपत्तिजानक सामान बरामद - Naxalite arrested

इसे भी पढ़ें- लातेहार पुलिस ने शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम - POLICE ARRESTED JJMP NAXALITE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.