ETV Bharat / state

भीलवाड़ा धर्मस्थल के बाहर जख्मी पशु मामले में दो और आरोपियों गिरफ्तार - Bhilwara Injured Animal Case - BHILWARA INJURED ANIMAL CASE

Bhilwara Injured Animal Case, भीलवाड़ा पुलिस ने धर्मस्थल पर जख्मी पशु मिलने के मामले में सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपियों पर पूर्व में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी बबलू शाह को दुष्प्रेरित करने का आरोप है.

Bhilwara Injured Animal Case
दो और आरोपियों गिरफ्तार (ETV BHARAT Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 10:12 PM IST

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक धर्मस्थल के बाहर जख्मी पशु मिलने के मामले में सोमवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपियों पर पूर्व में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी बबलू शाह को दुष्प्रेरित करने का आरोप है. भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले एक धार्मिक स्थल के बाहर बीते 25 अगस्त को एक जख्मी पशु के मिलने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की.

वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लगे करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. साथ ही आसपास के मोबाइल के बीटीएस डाटा प्राप्त कर बारीकी से उसका विश्लेषण किया. इसके अलावा क्षेत्र में पशुओं को हानि पहुंचाने वाले आरोपियों की सूची तैयार की. इसी क्रम में मुखबिर व तकनीकी मदद से शहर के हुसैन कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय बबलू शाह को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - धर्मस्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - animal remains found case

इसके बाद सोमवार को पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक भीलवाड़ा शहर के हुसैन कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय रईस पुत्र यूसुफ मोहम्मद और दूसरा 38 वर्षीय छोटू शाह पिता निसार मोहम्मद है. इन दोनों ने पूछताछ में उनका गुनाह भी कबूल लिया है.

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक धर्मस्थल के बाहर जख्मी पशु मिलने के मामले में सोमवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपियों पर पूर्व में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी बबलू शाह को दुष्प्रेरित करने का आरोप है. भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले एक धार्मिक स्थल के बाहर बीते 25 अगस्त को एक जख्मी पशु के मिलने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की.

वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लगे करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. साथ ही आसपास के मोबाइल के बीटीएस डाटा प्राप्त कर बारीकी से उसका विश्लेषण किया. इसके अलावा क्षेत्र में पशुओं को हानि पहुंचाने वाले आरोपियों की सूची तैयार की. इसी क्रम में मुखबिर व तकनीकी मदद से शहर के हुसैन कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय बबलू शाह को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - धर्मस्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - animal remains found case

इसके बाद सोमवार को पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक भीलवाड़ा शहर के हुसैन कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय रईस पुत्र यूसुफ मोहम्मद और दूसरा 38 वर्षीय छोटू शाह पिता निसार मोहम्मद है. इन दोनों ने पूछताछ में उनका गुनाह भी कबूल लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.