ETV Bharat / state

जेल की तलाशी में फिर मिले फोन, बंदी ने बताया- जमीन में छुपाकर रखें हैं दो मोबाइल - Jodhpur Central jail

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 6:55 PM IST

Mobile Phone in Jail, जोधपुर सेंट्रल जेल में फिर से मोबाइल फोन मिला है. बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान विचाराधीन बंदी के बताए गए जगह पर दो मोबाइल फोन जमीन में गड़े मिले हैं.

जोधपुर  सेंट्रल जेल
जोधपुर सेंट्रल जेल (ETV Bharat File Photo)

जोधपुर. सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आए दिन जेल की तलाशी में मोबाइल मिल रहे हैं. बुधवार को भी जोधपुर तहसीलदार व पुलिस अधिकारी जब औचक निरीक्षण पर पहुंचे तब उनको पता चला कि एक विचाराधीन बंदी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है. इस पर वार्ड की तलाशी ली गई. विचाराधीन बंदी से पूछताछ के आधार पर जमीन में छुपाए दो मोबाइल बरामद किए गए.

रातानाड़ा थानाधिकारी प्रदीप डांगा के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे जोधपुर तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, एसीपी ईस्ट अभिषेक, बनाड़ा थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू व रातानाड़ा थाने के एसआई भंवरसिंह निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कारपाल को बताया कि निरुद्ध विचाराधीन बंदी सतपाल मेघवाल जो मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के सोगावास का रहने वाला है, वह जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है.

पढे़ं. जोधपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल, जेलर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इस पर मौजूद पुलिस दल, तहसीलदार, कारापाल व जेल स्टाफ की ओर से संयुक्त रूप से जेल के अलग-अलग वार्डों में तलाशी अभियान प्रारम्भ किया गया. इस दौरान वार्ड संख्या 11 की बैरक संख्या 01 की तलाशी ली गई. विचाराधीन बंदी सतपाल की जामा तलाशी एवं उसके सामान व बिस्तर की तलाशी ली गई. बंदी से पुंछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास 2 छोटे मोबाइल फोन हैं, जिसे दीवार के पास जमीन में छुपा रखे हैं.

इस पर बंदी को साथ लेकर उसकी निशानदेही पर जमीन के अंदर गड्ढे से एक पॉलिथिन में पैक किए हुए दो की-पैड फोन बरामद किए गए. थानाधिकारी ने बताया​ कि जेल से मिली रिपोर्ट के आधार पर विचाराधीन बंदी सतपाल के खिलाफ निषेध सामग्री के उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है.

जोधपुर. सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आए दिन जेल की तलाशी में मोबाइल मिल रहे हैं. बुधवार को भी जोधपुर तहसीलदार व पुलिस अधिकारी जब औचक निरीक्षण पर पहुंचे तब उनको पता चला कि एक विचाराधीन बंदी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है. इस पर वार्ड की तलाशी ली गई. विचाराधीन बंदी से पूछताछ के आधार पर जमीन में छुपाए दो मोबाइल बरामद किए गए.

रातानाड़ा थानाधिकारी प्रदीप डांगा के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे जोधपुर तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, एसीपी ईस्ट अभिषेक, बनाड़ा थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू व रातानाड़ा थाने के एसआई भंवरसिंह निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कारपाल को बताया कि निरुद्ध विचाराधीन बंदी सतपाल मेघवाल जो मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के सोगावास का रहने वाला है, वह जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है.

पढे़ं. जोधपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल, जेलर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इस पर मौजूद पुलिस दल, तहसीलदार, कारापाल व जेल स्टाफ की ओर से संयुक्त रूप से जेल के अलग-अलग वार्डों में तलाशी अभियान प्रारम्भ किया गया. इस दौरान वार्ड संख्या 11 की बैरक संख्या 01 की तलाशी ली गई. विचाराधीन बंदी सतपाल की जामा तलाशी एवं उसके सामान व बिस्तर की तलाशी ली गई. बंदी से पुंछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास 2 छोटे मोबाइल फोन हैं, जिसे दीवार के पास जमीन में छुपा रखे हैं.

इस पर बंदी को साथ लेकर उसकी निशानदेही पर जमीन के अंदर गड्ढे से एक पॉलिथिन में पैक किए हुए दो की-पैड फोन बरामद किए गए. थानाधिकारी ने बताया​ कि जेल से मिली रिपोर्ट के आधार पर विचाराधीन बंदी सतपाल के खिलाफ निषेध सामग्री के उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.