गढ़वाः झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम में कई उलटफेर हुए हैं. ऐसा ही उलटफेर गढ़वा जिला में भी हुआ है. जिला की दो विधानसभा सीटों पर सीटिंग एमएलए को पराजय का सामना करना पड़ा है.
जिला की दो विधानसभा गढ़वा और भवनाथपुर के नतीजे चौंकाने वाले हैं. गढ़वा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर हार गये हैं. वहीं भवनाथपुर से बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही की भी हार हुई है.
भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव की जीत
गढ़वा के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के विजयी होने पर उपनिर्वाची पदाधिकारी एवं प्रवेक्षक ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने 21 हजार 461 मतों से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही को हराया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित प्रत्याशी ने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है. क्षेत्र की जनता बदलाव चाह रही थी उन्होंने बदलाव करके दिखाया है. उनका सपना है कि नगरउंटारी को जिला, भवनाथपुर को अनुमंडल और पालयन रोकने के लिए पॉवर पलांट की शुरुआत करना. इस बार के चुनाव में मंईयां सम्मान योजना और बिजली बिल माफी योजना काफी कारगर रही.
गढ़वा से सतेंद्रनाथ तिवारी की जीत
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के विजयी होने पर उपनिर्वाची पदाधिकारी एवं प्रवेक्षक ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को 16 हजार 772 मतों से हराया है. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित प्रत्याशी ने कहा कि यह गढ़वा की जनता की जीत है. यह भाजपा के नीति सिद्धांत की जीत है. यहां पर भ्रष्टाचार से लोग ऊब चुके थे लोगों ने मन बना लिया था कि हमें करप्शन से मुक्ति मिले. आगे चलकर उनकी प्राथमिकता रहेगी कि हर खेत को पानी मिले, पलायन रुके और गढ़वा विकास के पथ पर आगे बढ़े.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election Result: चुनाव परिणामों ने गोड्डा में बनाए कई रिकॉर्ड, जानिए क्या रहा इस बार खास
इसे भी पढ़ें- आलोक चौसरिया ने लगाई हैट्रिक, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप हुई है चीटिंग, जाएंगे कोर्ट
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election Results 2024: आलमगीर पर बरकरार है पाकुड़ के मतदाताओं का भरोसा, निशात आलम को दिलायी रिकॉर्ड मतों से जीत