नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस की बाइक सवार लुटेरों से शुक्रवार शाम मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिनको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान बिसरख थाना पुलिस चार मूर्ति चौराहे पर शुक्रवार शाम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, तो वह तेज गति से इटेडा गोल चक्कर की तरफ से सर्विस रोड भागने लगे. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों की पहचान दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र के विष्णु गार्डन ख्याला निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी और दिल्ली के हरिनगर के गोपाल नगर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में साइबर ठग ने सीमेंट कारोबारी को बनाया शिकार, छह लाख रुपए का लगाया चूना
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. एडीसीपी ने बताया कि हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 87 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हरप्रीत सिंह उर्फ हनी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस दोनों बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: डिलीवरी करने के दौरान चालक ने 80 मोबाइल फोन किए गायब, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा