ETV Bharat / state

GRP पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो बदमाश, भाई के कत्ल का बदला लेने के लिए खरीदे थे हथियार - जीआरपी थाना पुलिस

अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी अपने भाई के कत्ल का बदला लेने के लिए तीन पिस्तौल खरीद कर लाए थे.

Two miscreants from Punjab caught by GRP police
GRP पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो बदमाश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 7:31 AM IST

GRP पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो बदमाश

अजमेर. रेलवे स्टेशन पर जोधपुर रतलाम ट्रेन से जीआरपी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस में बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये हथियार भाई के कत्ल का बदला लेने के लिए खरीद कर लाएं हैं. जीआरपी पुलिस का आरोपियों से अनुसंधान जारी है.

अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर चार पर जोधपुर रतलाम ट्रेन के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की गई, तब दोनों युवक सकपका गए. चेकिंग दल में शामिल जीआरपी पुलिस कर्मियों को दोनों युवकों पर शक हुआ. जीआरपी पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों के सामानों की तलाशी ली. आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद की गई. जीआरपी पुलिसकर्मी दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले आए. दोनों बदमाशों के खिलाफ जीआरपी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी पंजाब में तरनतारन जिले के जगमीर सिंह और राजविंदर सिंह है. कसोटिया ने बताया कि बदमाशों ने अवैध हथियार कहां से खरीदे हैं, इसके बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अजमेर रेलवे स्टेशन से 10 लाख रुपए की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार

भाई के कत्ल का इंतकाम लेने के लिए लाए हथियार : जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई तब आरोपियों में शामिल राजविंदर सिंह ने बताया कि 5 वर्ष पहले प्रेम प्रसंग के चलते उसके भाई की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही हत्या के आरोपियों और उसके परिवार के बीच रंजिश चल रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रतलाम में उसने 20 हजार रुपए में एक पिस्टल के हिसाब से तीन पिस्टल खरीदी थी. हत्या का बदला लेने के लिए उसने ये हथियार अपने दोस्त के साथ रतलाम जाकर खरीदे थे. हथियारों के साथ वापस पंजाब लौटते वक्त अजमेर में ट्रेन की चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए. कसोटिया ने बताया कि पंजाब पुलिस से दोनों आरोपियों का प्राधिकरण भी मांगा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.

GRP पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो बदमाश

अजमेर. रेलवे स्टेशन पर जोधपुर रतलाम ट्रेन से जीआरपी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस में बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये हथियार भाई के कत्ल का बदला लेने के लिए खरीद कर लाएं हैं. जीआरपी पुलिस का आरोपियों से अनुसंधान जारी है.

अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर चार पर जोधपुर रतलाम ट्रेन के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की गई, तब दोनों युवक सकपका गए. चेकिंग दल में शामिल जीआरपी पुलिस कर्मियों को दोनों युवकों पर शक हुआ. जीआरपी पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों के सामानों की तलाशी ली. आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद की गई. जीआरपी पुलिसकर्मी दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले आए. दोनों बदमाशों के खिलाफ जीआरपी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी पंजाब में तरनतारन जिले के जगमीर सिंह और राजविंदर सिंह है. कसोटिया ने बताया कि बदमाशों ने अवैध हथियार कहां से खरीदे हैं, इसके बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अजमेर रेलवे स्टेशन से 10 लाख रुपए की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार

भाई के कत्ल का इंतकाम लेने के लिए लाए हथियार : जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई तब आरोपियों में शामिल राजविंदर सिंह ने बताया कि 5 वर्ष पहले प्रेम प्रसंग के चलते उसके भाई की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही हत्या के आरोपियों और उसके परिवार के बीच रंजिश चल रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रतलाम में उसने 20 हजार रुपए में एक पिस्टल के हिसाब से तीन पिस्टल खरीदी थी. हत्या का बदला लेने के लिए उसने ये हथियार अपने दोस्त के साथ रतलाम जाकर खरीदे थे. हथियारों के साथ वापस पंजाब लौटते वक्त अजमेर में ट्रेन की चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए. कसोटिया ने बताया कि पंजाब पुलिस से दोनों आरोपियों का प्राधिकरण भी मांगा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.