ETV Bharat / state

हाईवे पर यात्रियों को करते थे टारगेट, चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार - Firozabad News - FIROZABAD NEWS

फिरोजाबाद जिले में सोमवार को बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़ (Firozabad News) हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 11:36 AM IST

जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इस दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल भी हुआ है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश हाईवे पर हथियार दिखाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. 12 जून को भी आरोपियों ने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. सोमवार की रात में फिर से यह लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि मक्खनपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम सोमवार की रात में वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पायनियर तिराहे के समीप एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की. हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई. इधर, पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.

एसपी देहात ने बताया कि जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है उसका नाम रोहित उर्फ लाला है. वह गांव जरिया नैपई थाना रामगढ़ का रहने वाला है, जबकि दूसरे बदमाश का नाम निखिल पराशर है. वह गांव मीतपुरा थाना फरिहा का रहने वाला है. फरार बदमाश का नाम अनूप कुमार उर्फ रुद्रा पंडित है.

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 12 जून की रात में गांव नैपई के समीप एक मोबाइल को लूटा था. उन्होंने बताया कि वह हाईवे पर लोगों का पीछा करते हैं और राहगीरों को तमंचे के बल पर डरा धमका कर उन्हें लूट लेते हैं. पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाश रही है, साथ ही फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है.

एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें : सर्राफा कारोबारी को गोली मारने के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इस दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल भी हुआ है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश हाईवे पर हथियार दिखाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. 12 जून को भी आरोपियों ने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. सोमवार की रात में फिर से यह लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि मक्खनपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम सोमवार की रात में वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पायनियर तिराहे के समीप एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की. हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई. इधर, पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.

एसपी देहात ने बताया कि जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है उसका नाम रोहित उर्फ लाला है. वह गांव जरिया नैपई थाना रामगढ़ का रहने वाला है, जबकि दूसरे बदमाश का नाम निखिल पराशर है. वह गांव मीतपुरा थाना फरिहा का रहने वाला है. फरार बदमाश का नाम अनूप कुमार उर्फ रुद्रा पंडित है.

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 12 जून की रात में गांव नैपई के समीप एक मोबाइल को लूटा था. उन्होंने बताया कि वह हाईवे पर लोगों का पीछा करते हैं और राहगीरों को तमंचे के बल पर डरा धमका कर उन्हें लूट लेते हैं. पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाश रही है, साथ ही फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है.

एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें : सर्राफा कारोबारी को गोली मारने के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.