विराटनगर (कोटपूतली). विराटनगर क्षेत्र में प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक दुल्हन गंगाशहर की निवासी है तो दूसरी घड़साना की रहने वाली है.
फर्जी मां ने लिए थे 6 लाख रुपए : प्रागपुरा थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि पीड़ित रामसिंह ने मामला दर्ज कराया था कि 23 जनवरी को दोनों भाइयों की शादी रीति-रिवाज के साथ दोनों लड़कियों के साथ हुई थी. इससे पहले सगाई का कार्यक्रम बीकानेर में हुआ था. इस दौरान बिचौलिए सोहनलाल ने एक लाख रुपए भी लिए थे. इसके बाद दोनों युवतियों की मां ने 6 लाख रुपए लिए थे.
इसे भी पढ़ें : अलवर में शादी के 20 घंटे बाद लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर हुई फरार
झूठे मुकदमें में फंसाने और आत्महत्या की देती थी धमकी : उसने बताया कि शादी के बाद आरोपियों ने 6 लाख रुपयों की और डिमांड की. दोनों महिलाओं ने भी 6 लाख रुपए देने पर ही साथ रहने की बात कही. रुपए नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों भाइयों को जान से मारने की भी धमकी दी. उसने बताया कि लड़कियां आत्महत्या की भी धमकी देती थीं. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विश्वास में लेकर शादी का झांसा देता है, जिसके बाद ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.