कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान मलबा के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैसे हुआ हादसाः घटना जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर प्राथमिक विद्यालय पीरगंज में स्कूल का जर्जर भवन तोड़ रहे थे. उसी समय अचानक भवन भरभराकर कर गिर पड़ा. मलबे के नीचे तीन मजदूर दब गये. स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को मलबे बाहर निकाला गया. दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी. बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने भी उनकी मौत को कंफर्म कर दिया.
मुआवजे की मांगः मृतकों का नाम साजन मंडल और श्रवण मंडल बताया गया. जबकि घायल मजदूर का नाम विजय मंडल है. उसे इलाज के लिये आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. ग्रामीण विजय मंडल ने पीड़ित परिजनों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.
"पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है."- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक