नई दिल्ली/गाजियाबाद: वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रह रही दो विदेशी महिलाओं को संदिग्ध हालत में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल ये दोनों महिलाएं दिल्ली के संगम विहार में रह रही थी, मगर गाजियाबाद पहुंची थी. दोनों के वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इस तरह से उनके इस इलाके में घूमने का मकसद क्या है. पुलिस के लिए मामला पेचीदा है. लोकल इंटेलिजेंस भी इस विषय में जांच कर रही है.
एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक 6 मार्च 2024 को सुबह करीब 7.30 बजे थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत 2 विदेशी महिलाएं संदिग्धावस्था में घूमते दिखाई दी. पुलिस ने उनको रोककर कड़ाई से पूछताछ की गई तो मालूम चला कि ये महिलाएं नैरोबी (केन्या) की निवासी है और उनके वीजा की वैधता मार्च 2023 में समाप्त हो गई है. इन दोनों से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे दिल्ली संगम विहार में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. फिलहाल इस मामले में दोनों महिलाओं के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पति द्वारा पत्नी से घरेलू काम करने की अपेक्षा करना क्रूरता नहीं है: दिल्ली हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम में ढाई रुपए की कटौती, जानें, नया रेट