लातेहारः जिला के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर के रास्ते में पुलिस ने छापामारी कर जेजेएमपी के दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में चंचल कुमार और मनोज उरांव शामिल है, दोनों गारू के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास दो देसी बंदूक और एक गोली भी बरामद किया है.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि गारू थाना क्षेत्र के करवाई-गणेशपुर रास्ते पर जेजेएमपी के कुछ नक्सली लेवी वसूल ने के लिए योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी और थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापामारी अभियान चलाया. शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जब पुलिस की टीम के द्वारा छापामारी की जा रही थी तो सामने से एक काले रंग का वाहन आता हुआ दिखाई दिया.
इसके बाद पुलिस की टीम ने जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक के द्वारा पुलिस को चकमा देकर फरार होने का प्रयास किया गया. पुलिस की टीम ने भाग रहे लोगों का पीछा किया. इसी दौरान एक नदी के किनारे वाहन को खड़ा करके उस पर सवार लोग झाड़ियां में छुपने का प्रयास करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर छापामारी किया जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से दो देसी बंदूक और गोली भी बरामद हुई. गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपना नाम और पता बताया. साथ ही यह भी जानकारी दिया कि वे लोग नक्सली संगठन जेजेएमपी के लिए कार्य करते हैं.
अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों ने अपने अन्य साथियों की भी जानकारी दी है. पुलिस के द्वारा घटनास्थल से फरार हुए नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों नक्सलियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. इस छापेमारी दल में डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी के अलावा गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन, तारापद महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
इसे भी पढ़ें- एक करोड़ के इनामी नक्सली की पत्नी जया को भेजा गया रिम्स, कैंसर से है पीड़ित - Naxalite cancer treatment
इसे भी पढ़ें- प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हत्या के आरोप में 18 महीने से था फरार - Naxalite arrested