अजमेर : जेएलएन अस्पताल की बदहाली थम नहीं रही है. आए दिन अस्पताल की बदहाली के कारण हादसे हो रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को एक मरीज पर मेल मेडिकल थर्ड वार्ड की छत का प्लास्टर गिर पड़ा. हादसे में मरीज के परिजन भी घायल हुए हैं. अचानक हुए इस हादसे से वार्ड में हड़कंप मच गया. वार्ड से तुरंत मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही घायल मरीज और परिजन का इलाज किया गया है.
सीलन की वजह से छत का प्लास्टर गिरा : मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद खरे ने बताया कि छत से दोबारा मलबा गिरने की आशंका के मद्देनजर मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इस तरह के हादसों को रोकने के लिए संबंधित विभाग को बोला गया है. सीलन की वजह से छत का प्लास्टर गिरा है.
इसे भी पढे़ं : जेएलएन में मरीज के परिजन और चिकित्सक के बीच हुई मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद
मलबा गिरने से मरीज और उसका बेटा जख्मी : घायल मरीज के बेटे गोपाल ने बताया कि 5 दिन से उसके पिता अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के वक्त उसका भाई पिता के पास बैठा हुआ था. छत से अचानक मलबा गिरने से पिता के पैर और भाई के हाथ में चोट आई है. दोनों का इलाज आपातकालीन वार्ड में चल रहा है. गोपाल ने बताया कि अस्पताल में कई जगह सीलन आई हुई है. बता दें कि इससे पहले भी छत का प्लास्टर गिरने से अस्पताल में एक बच्ची घायल हुए थी.