चतराः जिला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चतरा से कुंदा जा रही सुमन रथ नामक सिटी राइड बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से ये दुर्घटना हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते बस सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में घायल लोगों में चतरा कॉलेज की दस छात्राएं भी शामिल हैं. जो शहर के पुलिस लाइन इलाके में संचालित आरडीएस इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से ग्रेजुएशन सेमेस्टर वन की परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थीं. इस दुर्घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी.
हादसे के बाद घायलों को सदर थाना प्रभारी विपिन यादव और झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस और पुलिस वाहन से इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल दस छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी एक महिला यात्री ललिता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर रांची रिम्स रेफर कर दिया है.
सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों की कुंदा थाना क्षेत्र के खुशयाली गांव निवासी रेखा कुमारी और हंटरगंज थाना क्षेत्र के नागर गांव निवासी बस के उपचालक परशुराम सिंह के रूप में हुई है. इस हादसे की सूचना पाकर डीसी रमेश घोलप और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी चिकित्सकों से ली. साथ ही साथ घायलों से उनका हाल-चाल भी जाना.
इस मौके पर डीसी रमेश घोलप ने सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल और ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अजहर को घायलों का समुचित उपचार करने का निर्देश दिया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर अविलंब परिजनों को सौंपने का भी निर्देश डीसी ने दिया है. इस मौके पर एसडीपीओ संदीप सुमन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
सदर अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार यात्री बस के दुर्घटना होने में घायल यात्रियों में सिमरन कुमारी, बेबी कुमारी, श्रुति कुमारी, अनिशा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुषमा कुमारी, निशु कुमारी, और सोनी कुमारी के अलावा ललिता देवी समेत 16 लोग शामिल हैं. यह सभी चतरा कॉलेज की छात्राएं हैं, जो आरडीएस इंटर कॉलेज में आयोजित बीए सेमेस्टर वन की परीक्षा में शामिल होकर परिजनों संग वापस घर लौट रही थीं.
इन सभी का इलाज चतरा सदर अस्पताल में वरीय चिकित्सकों के विशेष निगरानी में की जा रही है. वही जिला प्रशासन की ओर से उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी जा रही है. इस सड़क हादसे के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- रांची में स्कूल बस पलटी, 16 बच्चे घायल - School bus overturned in Ranchi
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - Car crushed woman in Lohardaga
इसे भी पढ़े- पलामू में बारातियों से भरी बस पलटी, 10 से अधिक लोग घायल - Bus Overturns In Palamu