ETV Bharat / state

नोएडा: चोरी के 24 आईफोन के साथ सुपरवाइजर सहित दो गिरफ्तार - 2 arrested with 24 stolen iPhones - 2 ARRESTED WITH 24 STOLEN IPHONES

नोएडा पुलिस ने चोरी के 24 आईफोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरों में मार्ट का हाउस कीपिंग सुपरवाइजर भी शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

24 आईफोन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
24 आईफोन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 7:43 PM IST

दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-18 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्ट में 31 जुलाई को चोरी हुए आईफोन की घटना का शुक्रवार को पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सुपरवाइजर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी के 24 आईफोन और एक एप्पल वॉच बरामद हुई है. बरामद आईफोन और वॉच की कीमत 21 लाख रुपये के आसपास है.

डीसीपी नोएडा रामबदन सिह ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-18 स्थित एक शॉप से कई आईफोन चोरी होने की शिकायत मिली. सूचना मिलते ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू किया गया. करीब 50 कैमरे चेक करने के बाद दो संदिग्धों की पहचान हुई. चोरी कराने वाला मार्ट का हाउस कीपिंग सुपरवाइजर ही था. उसने बाहरी साथी की मदद से चोरी कराई थी. पुलिस ने दोनों को मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में ऑन-डिमांड बच्चे की चोरी, पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को दबोचा, चार महिलाएं शामिल

आरोपियों की पहचान बिहार के दरभंगा निवासी 18 वर्षीय दिनेश कुमार और समस्तीपुर निवासी सरोज के रूप में हुई है. सरोज मार्ट में हाउस कीपिंग सुपरवाइजर का काम करता है. उसने ही साथी दिनेश को मार्ट में बिना ताला तोड़े प्रवेश करने की जगह बताई थी. दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सरोज और दिनेश जब बिहार भागने की फिराक में थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

शातिरों ने चोरी के प्रत्येक आईफोन को बिहार में 20-20 हजार रुपये में बेचने का सौदा भी तय कर लिया था. शुक्रवार को ही दोनों बस से बिहार जाने वाले थे. दोनों की गिरफ्तारी में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही. इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल है और अब तक इन लोगों के द्वारा कितनी और वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. इसके संबंध में जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाजार में अपनी मां के गहने बेच आया नौवीं का छात्र, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-18 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्ट में 31 जुलाई को चोरी हुए आईफोन की घटना का शुक्रवार को पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सुपरवाइजर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी के 24 आईफोन और एक एप्पल वॉच बरामद हुई है. बरामद आईफोन और वॉच की कीमत 21 लाख रुपये के आसपास है.

डीसीपी नोएडा रामबदन सिह ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-18 स्थित एक शॉप से कई आईफोन चोरी होने की शिकायत मिली. सूचना मिलते ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू किया गया. करीब 50 कैमरे चेक करने के बाद दो संदिग्धों की पहचान हुई. चोरी कराने वाला मार्ट का हाउस कीपिंग सुपरवाइजर ही था. उसने बाहरी साथी की मदद से चोरी कराई थी. पुलिस ने दोनों को मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में ऑन-डिमांड बच्चे की चोरी, पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को दबोचा, चार महिलाएं शामिल

आरोपियों की पहचान बिहार के दरभंगा निवासी 18 वर्षीय दिनेश कुमार और समस्तीपुर निवासी सरोज के रूप में हुई है. सरोज मार्ट में हाउस कीपिंग सुपरवाइजर का काम करता है. उसने ही साथी दिनेश को मार्ट में बिना ताला तोड़े प्रवेश करने की जगह बताई थी. दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सरोज और दिनेश जब बिहार भागने की फिराक में थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

शातिरों ने चोरी के प्रत्येक आईफोन को बिहार में 20-20 हजार रुपये में बेचने का सौदा भी तय कर लिया था. शुक्रवार को ही दोनों बस से बिहार जाने वाले थे. दोनों की गिरफ्तारी में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही. इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल है और अब तक इन लोगों के द्वारा कितनी और वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. इसके संबंध में जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाजार में अपनी मां के गहने बेच आया नौवीं का छात्र, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.