झांसी: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां शादी के 6 दिन बाद ही सोमवार को युवक और उसके साढू की दर्दनाक मौत हो गई. युवक के ससुराल वाले बेटी को विदा कराने आए थे. बाजार से नाश्ता लेने के लिए युवक अपने साढू के साथ निकला था. बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गई, जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साढू ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक झांसी और उसका साढू मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
युवक की 22 अप्रैल को हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि अरुण अहिरवार (22) पुत्र नंदकिशोर रक्सा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव और उसका साढू निम्मा उर्फ रामगोपाल (30) पुत्र भैयालाल शिवपुरी के सुनारी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव (एमपी) का रहने वाला था. मृतक के नाना ने बताया कि अरुण की शादी 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश के करैरा थाना क्षेत्र स्थित गदारी गांव निवासी सीमा के साथ हुई थी. अरुण के ससुराल वाले बेटी को विदा कराने के लिए आए थे. अरुण अपने साढू के साथ नाश्ता लेने के लिए घर से बाइक से निकला था.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
जैसे ही दोनों रक्सा टोल के पास पहुंचे तो वहां खड़े ट्रक में बाइक घुस गई, जिससे दोनों घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने अरुण को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके साढू नंदकिशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी होते परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां दोनो की मौत की खबर सुनते ही सभी का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.