चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना अंतर्गत चिड़ियाबेड़ा और सरजोमबुरू के बीच जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए पहले से नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस के बीडीडीएस टीम ने बरामद आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.
दरअसल, पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने गिरोह सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके तहत चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN,11 BN की टीमों का एक संयुक्त दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
नक्सल विरोधी अभियान में मिला आईईडी
यह अभियान 10 अक्टूबर 2023 से गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना अंतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रारंभ किया गया.
जहां अभियान के दौरान आज टोन्टो थाना अंतर्गत चिड़ियाबेड़ा और सरजोमबुरू के बीच जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए एक 10 किलो और दूसरा 5 किलो का आईईडी (I.E.D) बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया. फिलहाल संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का एक जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट
ये भी पढ़ें: खूंटी-चाईबासा मुख्य पथ पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, बाल-बाल बची युवती