कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की वजह से दो मकान जलकर राख हो गए. मामला कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की, जहां जीभी और शर्ची में आग लगने से 2 मकान जलकर राख हो गए हैं. हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया हैं. मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई हैं, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. आग के कारण लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग की पहली घटना शनिवार सुबह जीभी के साथ लगते भलग्रा में पेश आई, जहां पर एक अढ़ाई मंजिल मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा मकान जलकर राख हो गया.
यह मकान कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के जिभी के समीप भलग्रां सुबह सबेरे ढाई मंजिला मकान में लगी आग भाग सिंह का था और आग के कारण घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. वही, दूसरा मामला तीर्थन घाटी के शरची में पेश आया. यहां पर भी एक मकान आग की चपेट में आ गया. यहां पर भी आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा, "आग लगने की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है".
ये भी पढ़ें: दिवाली पर सिर्फ इस टाइम चला सकेंगे पटाखे, DC ने जारी किए आदेश