ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई का दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लेवी की राशि का हिसाब करने जुटे थे दोनों - NAXALITES OF PLFI ARRESTED

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लेवी के पैसे, गाड़ी और पर्चा बरामद किया गया है.

Two hardcore Naxalites of PLFI arrested in Khunti
गिरफ्तार नक्सलियों को पेश करते पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 7:45 PM IST

खूंटीः पीएलएफआई के दो हार्डकोर नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम संदीप प्रामाणिक और धनेश्वर महली हैं. व्यापारियों से वसूली गई लेवी का हिसाब करने जूट थे दोनों. गिरफ्तार दिनों नक्सलियों पर आरोप है कि एक दिसंबर की देर रात को लोधमा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर गाड़ियां में आगजनी का प्रयास और पंपलेट चस्पा कर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस मामले में पूर्व में एक नक्सली को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में‌ टीम का गठन कर त्वारित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पीएलएफआई नक्सली संदीप प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पलसा गांव से उसके सहयोगी धनेश्वर महली उर्फ दाने उर्फ धन्नजय को ठेकेदारों एवं व्यापारियों से वसूले गए लेवी के 72,500 रूपया, 3 मोबाइल फोन एवं एक स्कार्पियो और नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया.

जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

साथ ही संदीप प्रमाणिक की निशानदेही पर पलसा स्थित उसके घर से आठ जिंदा गोली भी बरामद किया गया. दोनों नक्सली खूंटी व रांची में पीएलएफआई नक्सली संगठन के लिए सक्रिय सदस्य है. गिरफ्तार धनेश्वर महली रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव का निवासी है, जबकि संदीप प्रमाणिक कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव का निवासी है.

डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कर्रा थाना में एक प्रेस ब्रीफ कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया को दोनों अभियुक्त पीएलएफआई संगठन से जुड़कर और एक टीम बनाकर खूंटी सहित रांची और अन्य जिलों में चल रहे विकास कार्यो से जुड़े ठेकेदार, व्यापारी एवं जमीन माफियाओं से फोन एवं व्हाट्सएप के जरिये रंगदारी की मांग करते थे और नहीं देने पर स्थल पहुंच आगजनी सहित पंपलेट चस्पा कर दहशत फैलाते थे. पूर्व में इन लोगों का एक सहयोगी को गिरफ्तार किया जा चुका है और इनके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः

पीएलएफआई की वापसी से खूंटी पुलिस चौकस, नक्सलियों ने एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मारा गया पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू

रांची और खूंटी में बीच बाजार उग्रवादियों ने लगाए लाल पोस्टर, ये ऐलान किया...

खूंटीः पीएलएफआई के दो हार्डकोर नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम संदीप प्रामाणिक और धनेश्वर महली हैं. व्यापारियों से वसूली गई लेवी का हिसाब करने जूट थे दोनों. गिरफ्तार दिनों नक्सलियों पर आरोप है कि एक दिसंबर की देर रात को लोधमा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर गाड़ियां में आगजनी का प्रयास और पंपलेट चस्पा कर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस मामले में पूर्व में एक नक्सली को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में‌ टीम का गठन कर त्वारित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पीएलएफआई नक्सली संदीप प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पलसा गांव से उसके सहयोगी धनेश्वर महली उर्फ दाने उर्फ धन्नजय को ठेकेदारों एवं व्यापारियों से वसूले गए लेवी के 72,500 रूपया, 3 मोबाइल फोन एवं एक स्कार्पियो और नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया.

जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

साथ ही संदीप प्रमाणिक की निशानदेही पर पलसा स्थित उसके घर से आठ जिंदा गोली भी बरामद किया गया. दोनों नक्सली खूंटी व रांची में पीएलएफआई नक्सली संगठन के लिए सक्रिय सदस्य है. गिरफ्तार धनेश्वर महली रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव का निवासी है, जबकि संदीप प्रमाणिक कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव का निवासी है.

डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कर्रा थाना में एक प्रेस ब्रीफ कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया को दोनों अभियुक्त पीएलएफआई संगठन से जुड़कर और एक टीम बनाकर खूंटी सहित रांची और अन्य जिलों में चल रहे विकास कार्यो से जुड़े ठेकेदार, व्यापारी एवं जमीन माफियाओं से फोन एवं व्हाट्सएप के जरिये रंगदारी की मांग करते थे और नहीं देने पर स्थल पहुंच आगजनी सहित पंपलेट चस्पा कर दहशत फैलाते थे. पूर्व में इन लोगों का एक सहयोगी को गिरफ्तार किया जा चुका है और इनके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः

पीएलएफआई की वापसी से खूंटी पुलिस चौकस, नक्सलियों ने एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मारा गया पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू

रांची और खूंटी में बीच बाजार उग्रवादियों ने लगाए लाल पोस्टर, ये ऐलान किया...

Last Updated : Dec 10, 2024, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.