हल्द्वानी: उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में इन दिनों गुलदारों का आतंक है. 2 दिन पहले नैनीताल जनपद के न्याय के देवता घोड़ाखाल के गोल्जू देवता मंदिर में एक गुलदार की चहलकदमी का वीडियो सामने आने के बाद अब भीमताल से भी एक मंदिर से दो गुलदारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग से इसकी शिकायत की और रात्रि में गश्त लगाने की मांग की.
मंदिर के बाहर दिखे दो गुलदार: नैनीताल में भीमताल के गोरखपुर क्षेत्र में दो गुलदारों के एक साथ चहलकदमी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घने रिहायशी क्षेत्र में सुनील थापा के मकान के आगे बने मंदिर के सामने से दोनों गुलदार निकले. वीडियो बुधवार देर रात का बताया जा रहा है. मंदिर में बिजली की मालाएं जगमगा रही हैं. दोनों गुलदार एक दूसरे के पीछे निकल रहे हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उस क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. दोनों गुलदार मंदिर के सामने वाली सड़क को छोड़कर पहाड़ी की तरफ निकल गए. गामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त लगाने की तैयारी कर ली है. गुलदारों के आने से आसपास के क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग की है.
रुद्रप्रयाग में बच्चे पर गुलदार का हमला: बच्छणस्यूं क्षेत्र के खल्यां गांव में बुधवार देर शाम अपने घर के आंगन में खेल रहे 4 वर्षीय बालक आदर्श राणा पुत्र त्रिलोक राणा पर घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा शोर किए जाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ. परंतु इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग: सदस्य जिला पंचायत नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि उक्त बालक को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में लाया गया. चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बालक को छुट्टी दे दी गई. ग्रामीणों द्वारा ये मांग की गई है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह गोल्ज्यू देवता मंदिर में घूमता दिखा गुलदार, सीसीटीवी में हुआ कैद, खौफ में ग्रामीण