हल्द्वानी: शहर में लगातार गुंडई के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले सप्ताह आईटीआई गैंग के बीच तलवार और चाकू से हमले का मामला सामने आया था. जिसके बाद रोड़वेज स्टेशन के पास फिर युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है, जहां जमकर लात घूंसे चले. खुलेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के दौरान महिलाओं से भी बदसलूकी की गई. वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना की जांच चल रही है.
बताया जा रहा की बाइक सवार दो गुटों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट आपस में भिड़ गए. घटना हल्द्वानी कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई है. सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई, इसके बाद मामला शांत हुआ. युवकों की खुलेआम गुंडागर्दी चलती रही, मौके पर भीड़ जमा हो गई जो तमाशबीन बनी रही.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस का कहना कि अभी तक किसी किस तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि शहर में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस रोकने में नाकामयाब दिख रही है. वहीं कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई इस घटना में पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलकर रख दी है.