ETV Bharat / state

कानपुर में इलाके के विवाद में भिड़े किन्ररों के दो गुट, लाठी-डंडे से पीटकर एक को अधमरा किया, फायरिंग - FIGHT IN KANPUR

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर तलाश में जुटी.

कानपुर में इलाके के विवाद में भिड़े किन्ररों के दो गुट.
कानपुर में इलाके के विवाद में भिड़े किन्ररों के दो गुट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:02 AM IST

कानपुर: चकेरी क्षेत्र में इलाके के विवाद में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक गुट ने दूसरे पर पथराव करने के साथ फायरिंग भी की. इस घटना में एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई है. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल इस मामले में पीड़ित किन्नर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

कानपुर में इलाके के विवाद में भिड़े किन्ररों के दो गुट. (Video Credit; ETV Bharat)

मारपीट में घायल किन्नर रोली गुड़िया ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 1 बजे जब वह चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनिगवां से लौट रही थी, तभी पहले से ही घात लगाए किन्नरों के दूसरे गुट ने गाड़ी पर हमला कर दिया. यह लोग गाड़ी में पत्थर, लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए थे. बताया कि जैसे ही वह गाड़ी से उतरी उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जान से मारने की कोशिश की गई.

इलाके को लेकर है विवाद: रोली के मुताबिक वह 25 साल से यहां रह रही है. दूसरे गुट ने उसके इलाके में आकर मांगना शुरू कर दिया. जब इसका विरोध किया तो जानलेवा हमला किया. उसने कई बार पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल, इस घटना में घायल पीड़ित किन्नर को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना: इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक गाड़ी पर किन्नरों के एक गुट द्वारा पथराव किया जा रहा है. आरोपी पक्ष ईंट-पत्थर और डंडे से पूरी तरह से लैस दिखता है. इसके बाद दूसरे गुट के एक किन्नर को बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए बड़ी बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है.

इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग फर्जीवाड़ा; गलत तरीके से कमाए 40 लाख रुपये, पुलिस ने 3 शातिरों को पकड़ा

कानपुर: चकेरी क्षेत्र में इलाके के विवाद में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक गुट ने दूसरे पर पथराव करने के साथ फायरिंग भी की. इस घटना में एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई है. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल इस मामले में पीड़ित किन्नर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

कानपुर में इलाके के विवाद में भिड़े किन्ररों के दो गुट. (Video Credit; ETV Bharat)

मारपीट में घायल किन्नर रोली गुड़िया ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 1 बजे जब वह चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनिगवां से लौट रही थी, तभी पहले से ही घात लगाए किन्नरों के दूसरे गुट ने गाड़ी पर हमला कर दिया. यह लोग गाड़ी में पत्थर, लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए थे. बताया कि जैसे ही वह गाड़ी से उतरी उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जान से मारने की कोशिश की गई.

इलाके को लेकर है विवाद: रोली के मुताबिक वह 25 साल से यहां रह रही है. दूसरे गुट ने उसके इलाके में आकर मांगना शुरू कर दिया. जब इसका विरोध किया तो जानलेवा हमला किया. उसने कई बार पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल, इस घटना में घायल पीड़ित किन्नर को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना: इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक गाड़ी पर किन्नरों के एक गुट द्वारा पथराव किया जा रहा है. आरोपी पक्ष ईंट-पत्थर और डंडे से पूरी तरह से लैस दिखता है. इसके बाद दूसरे गुट के एक किन्नर को बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए बड़ी बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है.

इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग फर्जीवाड़ा; गलत तरीके से कमाए 40 लाख रुपये, पुलिस ने 3 शातिरों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.