मुजफ्फरनगर: जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के एक गांव की दो सहेलिया शुक्रवार देर शाम दोनों एक साथ घर से फरार हो गई और वही दोनों के स्वजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है.
बता दें कि एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे आपस में दो सहेलियां अचानक साथ फरार हो गई है और इसमें यह भी बताया जा रहा है की उनकी दोस्ती की चर्चा तो पहले ही आम हो चुकी थी. वहीं, शुक्रवार रात दोनों गायब हुई तो उनके स्वजन को चिंता हुई और फिर इसमें आमने सामने ही घर होने के कारण एक दूसरे के परिवार वालों को पता चल गया और फिर इसके बाद दोनों के परिवार वाले एक होकर थाने पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. वह दोनो शुक्रवार रात 11 बजे अचानक घर से गायब हो गई थी. उनमें से एक युवती लड़कों की वेशभूषा में रहती है और वही दूसरी सामान्य लगती है और उनके द्वारा काफी तलाश के बाद उनका पता नहीं चल पाया है.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए भोपा थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर दोनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों सहेलियों को बरामद कर लिया जाएगा.
रात के अंधेरे में दो सहेलियां घर से भागीं, एक को लड़कों की स्टाइल में रहना पसंद; घर वाले परेशान - मुजफ्फरनगर की न्यूज
मुजफ्फरनगर में दो सहेलियों के भागने का मामला सामने आया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 4, 2024, 10:51 AM IST
मुजफ्फरनगर: जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के एक गांव की दो सहेलिया शुक्रवार देर शाम दोनों एक साथ घर से फरार हो गई और वही दोनों के स्वजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है.
बता दें कि एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे आपस में दो सहेलियां अचानक साथ फरार हो गई है और इसमें यह भी बताया जा रहा है की उनकी दोस्ती की चर्चा तो पहले ही आम हो चुकी थी. वहीं, शुक्रवार रात दोनों गायब हुई तो उनके स्वजन को चिंता हुई और फिर इसमें आमने सामने ही घर होने के कारण एक दूसरे के परिवार वालों को पता चल गया और फिर इसके बाद दोनों के परिवार वाले एक होकर थाने पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. वह दोनो शुक्रवार रात 11 बजे अचानक घर से गायब हो गई थी. उनमें से एक युवती लड़कों की वेशभूषा में रहती है और वही दूसरी सामान्य लगती है और उनके द्वारा काफी तलाश के बाद उनका पता नहीं चल पाया है.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए भोपा थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर दोनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों सहेलियों को बरामद कर लिया जाएगा.