ETV Bharat / state

रुड़की में दो युवतियों ने गंगनहर में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान, दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती - Gang nahar - GANG NAHAR

Police saved girls who jumped into Ganga canal in Roorkee रुड़की पुलिस को गंगनहर के आसपास सुरक्षा और चौकसी बढ़ाने की जरूरत है. यहां आए दिन लोगों के गंगनहर में कूदने की घटनाएं बढ़ रही हैं. दो दिन में दो युवतियों ने गंगनहर में छलांग लगा दी. शुक्र है कि दोनों को समय रहते बचा लिया गया.

Ganga canal in Roorkee
रुड़की गंगनहर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 1:47 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो युवतियों ने गंगनहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद मौके पर लोगों ने किसी तरह से उन्हें गंगनहर से बाहर निकाला. मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इसी के साथ पुलिस ने युवतियों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

मां से हुई कहासुनी: जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती गुरुवार की शाम अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची थी. वहां पर युवती ने पुलिस को बताया था कि वह एक युवक से प्यार करती है. साथ ही युवती ने पुलिस को बताया कि युवक के परिजन शादी करने से इनकार कर रहे हैं. इसी दौरान युवती की अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई.

गंगनहर में कूदी युवती: कहासुनी के बाद अपनी मां से नाराज युवती कोतवाली से बाहर आ गई और गंगनहर के गणेशपुर पुल पर पहुंची. युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं युवती को गंगनहर में डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया. इसके बाद दो लोगों ने गंगनहर में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

उधर, बीते दिन शुक्रवार की दोपहर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास एक युवती पहुंची और अचानक से उसने गंगनहर में छलांग लगा दी. युवती को छलांग लगाता देख राहगीरों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया. जिसके बाद युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि युवती का परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. युवती सिंचाई यहीं की एक कॉलोनी की रहने वाली है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: पिरान कलियर दरगाह में जियारत के लिए आई महिला ने गंगनहर में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो युवतियों ने गंगनहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद मौके पर लोगों ने किसी तरह से उन्हें गंगनहर से बाहर निकाला. मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इसी के साथ पुलिस ने युवतियों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

मां से हुई कहासुनी: जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती गुरुवार की शाम अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची थी. वहां पर युवती ने पुलिस को बताया था कि वह एक युवक से प्यार करती है. साथ ही युवती ने पुलिस को बताया कि युवक के परिजन शादी करने से इनकार कर रहे हैं. इसी दौरान युवती की अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई.

गंगनहर में कूदी युवती: कहासुनी के बाद अपनी मां से नाराज युवती कोतवाली से बाहर आ गई और गंगनहर के गणेशपुर पुल पर पहुंची. युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं युवती को गंगनहर में डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया. इसके बाद दो लोगों ने गंगनहर में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

उधर, बीते दिन शुक्रवार की दोपहर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास एक युवती पहुंची और अचानक से उसने गंगनहर में छलांग लगा दी. युवती को छलांग लगाता देख राहगीरों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया. जिसके बाद युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि युवती का परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. युवती सिंचाई यहीं की एक कॉलोनी की रहने वाली है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: पिरान कलियर दरगाह में जियारत के लिए आई महिला ने गंगनहर में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.