रांची: झारखंड में रेल मार्ग के जरिए बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी की जा रही है. गांजा तस्करों के इरादों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें भी पूरी तरह सतर्क हैं. सतर्कता के चलते रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से 20 लाख रुपये का गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
20 लाख रुपये का गांजा बरामद
आरपीएफ की ओर से बताया गया कि आरपीएफ रांची डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरत रही है. इसी क्रम में रविवार को आरपीएफ हटिया सब इंस्पेक्टर सूरज राजबंशी अपने अन्य बल के साथ चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर दो व्यक्ति भारी बैग के साथ संदिग्ध हालत में बैठे मिले.
फिर ऑपरेशन नार्कोस के तहत दोनों से पूछताछ शुरू की गई. शक होने पर जब दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. गांजा बरामद होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों का नाम विनोद राम और दशरथ है. दोनों बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं.
ओडिशा से यूपी-बिहार ले जाते थे गांजा
आरपीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने खुलासा किया है कि वे ओडिशा से गांजा खरीदकर यूपी और बिहार ले जाते थे. वे गांजे के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बिहार और यूपी में बेचते थे.
यह भी पढ़ें:
कॉलेज के छात्रों को गांजा बेचते थे ओडिशा के रहने वाले कपल, दोनों गिरफ्तार - Odisha Couple Arrested
रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार, 15 किलो गांजा बरामद