ETV Bharat / state

ऑपरेशन नार्कोस - ट्रेन से 20 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - Smugglers arrested in Ranchi - SMUGGLERS ARRESTED IN RANCHI

Smugglers arrested from Hatia station. रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से 20 लाख रुपये का गांजा भी बरामद किया गया है. आरपीएफ ने ये कार्रवाई की है.

Smugglers arrested from Hatia station
गिरफ्तार गांजा तस्कर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 12:28 PM IST

रांची: झारखंड में रेल मार्ग के जरिए बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी की जा रही है. गांजा तस्करों के इरादों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें भी पूरी तरह सतर्क हैं. सतर्कता के चलते रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से 20 लाख रुपये का गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

20 लाख रुपये का गांजा बरामद

आरपीएफ की ओर से बताया गया कि आरपीएफ रांची डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरत रही है. इसी क्रम में रविवार को आरपीएफ हटिया सब इंस्पेक्टर सूरज राजबंशी अपने अन्य बल के साथ चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर दो व्यक्ति भारी बैग के साथ संदिग्ध हालत में बैठे मिले.

फिर ऑपरेशन नार्कोस के तहत दोनों से पूछताछ शुरू की गई. शक होने पर जब दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. गांजा बरामद होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों का नाम विनोद राम और दशरथ है. दोनों बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं.

ओडिशा से यूपी-बिहार ले जाते थे गांजा

आरपीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने खुलासा किया है कि वे ओडिशा से गांजा खरीदकर यूपी और बिहार ले जाते थे. वे गांजे के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बिहार और यूपी में बेचते थे.

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन नार्कोसः ट्रेन से लाखों का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - RPF arrested two ganja smugglers

कॉलेज के छात्रों को गांजा बेचते थे ओडिशा के रहने वाले कपल, दोनों गिरफ्तार - Odisha Couple Arrested

रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार, 15 किलो गांजा बरामद

रांची: झारखंड में रेल मार्ग के जरिए बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी की जा रही है. गांजा तस्करों के इरादों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें भी पूरी तरह सतर्क हैं. सतर्कता के चलते रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से 20 लाख रुपये का गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

20 लाख रुपये का गांजा बरामद

आरपीएफ की ओर से बताया गया कि आरपीएफ रांची डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरत रही है. इसी क्रम में रविवार को आरपीएफ हटिया सब इंस्पेक्टर सूरज राजबंशी अपने अन्य बल के साथ चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर दो व्यक्ति भारी बैग के साथ संदिग्ध हालत में बैठे मिले.

फिर ऑपरेशन नार्कोस के तहत दोनों से पूछताछ शुरू की गई. शक होने पर जब दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. गांजा बरामद होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों का नाम विनोद राम और दशरथ है. दोनों बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं.

ओडिशा से यूपी-बिहार ले जाते थे गांजा

आरपीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने खुलासा किया है कि वे ओडिशा से गांजा खरीदकर यूपी और बिहार ले जाते थे. वे गांजे के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बिहार और यूपी में बेचते थे.

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन नार्कोसः ट्रेन से लाखों का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - RPF arrested two ganja smugglers

कॉलेज के छात्रों को गांजा बेचते थे ओडिशा के रहने वाले कपल, दोनों गिरफ्तार - Odisha Couple Arrested

रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार, 15 किलो गांजा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.