ETV Bharat / state

अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, टैक्सी भाड़े के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने गोली मारकर की थी हत्या - Master mind of Murder arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 5:36 PM IST

टैक्सी के भाड़े को लेकर विवाद के चलते दो दोस्तों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. उन्होंने सबूत मिटाने के लिए लाश को जला दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

Master mind of Murder arrested
हत्या और लाश जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

टैक्सी भाड़े को लेकर की थी युवक की हत्या, मुख्य आरोपी धरा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. मनिया थाना इलाके में परसोदा के अड्डा के पास गत 5 जून को अधजली अवस्था में मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. टैक्सी के भाड़े के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने रिंकू अग्रवाल की मथुरा में गोली मारकर हत्या की थी. डेड बॉडी को कार में रखकर मनिया थाना इलाके में ले आए थे. साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जला दिया था. गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर हत्या के आरोपी पवन धोबी को गिरफ्तार किया है. कार को बरामद कर दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

मनिया थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 जून, 2024 की सुबह थाना क्षेत्र के परसोदा के अड्डा के पास अधजली अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. तत्कालीन समय पर लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त नहीं होने पर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने निजी स्तर पर डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया था. कड़े प्रयासों के बाद मथुरा नंबर की एक कार सीसीटीवी फुटेज में ट्रैस हुई थी. कार का नंबर ट्रैस कर पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क स्थापित किया.

पढ़ें: Woman Burnt Body found in Jaipur : जयपुर में महिला की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, FSL की टीम मौके पर पहुंची

थाना प्रभारी ने बताया मथुरा जिले के जैत थाने में मृतक रिंकू अग्रवाल की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज थी. जिसका आरोप मृतक की मां सरोज अग्रवाल ने पवन धोबी व उस्मान खान पर लगाया था. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया है. वहीं हत्याकांड का दूसरा आरोपी उस्मान खान अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव जलाकर कुएं में फेंका, यूपी से दोनों गिरफ्तार

यह रही हत्या की वजह: थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि करीब 1 महीने पूर्व रिंकू अग्रवाल पवन धोबी एवं उस्मान खान में टैक्सी भाड़े को लेकर विवाद हुआ था. तीनों आपस में दोस्त दिल्ली में रहकर टैक्सी भाड़े पर चलवाते थे. भाड़े के विवाद को लेकर पवन धोबी एवं उस्मान खान ने रिंकू अग्रवाल की हत्या की साजिश रच डाली. 4 जून, 2024 को मथुरा में रिंकू अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पढ़ें: बहन के साथ थे अवैध संबंध, समझाने पर भी नहीं माना तो जिंदा जला दिया...दो सगे भाई गिरफ्तार

हत्या करने के बाद आरोपी पवन एवं उस्मान लाश को कार में रखकर धौलपुर की तरफ ले आए. रात्रि में लाश को मनिया थाना क्षेत्र के परसोदा के अड्डा के पास खेत में पटक दिया और कूड़े से आग लगाकर जला दिया. 5 जून को सुबह डेड बॉडी अधजली अवस्था में ग्रामीणों ने देखी थी. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले में अनुसंधान कर खुलासा किया है. थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया हत्या का दूसरा आरोपी उस्मान खान अभी फरार है. इसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने बताया फरार आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

टैक्सी भाड़े को लेकर की थी युवक की हत्या, मुख्य आरोपी धरा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. मनिया थाना इलाके में परसोदा के अड्डा के पास गत 5 जून को अधजली अवस्था में मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. टैक्सी के भाड़े के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने रिंकू अग्रवाल की मथुरा में गोली मारकर हत्या की थी. डेड बॉडी को कार में रखकर मनिया थाना इलाके में ले आए थे. साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जला दिया था. गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर हत्या के आरोपी पवन धोबी को गिरफ्तार किया है. कार को बरामद कर दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

मनिया थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 जून, 2024 की सुबह थाना क्षेत्र के परसोदा के अड्डा के पास अधजली अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. तत्कालीन समय पर लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त नहीं होने पर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने निजी स्तर पर डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया था. कड़े प्रयासों के बाद मथुरा नंबर की एक कार सीसीटीवी फुटेज में ट्रैस हुई थी. कार का नंबर ट्रैस कर पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क स्थापित किया.

पढ़ें: Woman Burnt Body found in Jaipur : जयपुर में महिला की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, FSL की टीम मौके पर पहुंची

थाना प्रभारी ने बताया मथुरा जिले के जैत थाने में मृतक रिंकू अग्रवाल की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज थी. जिसका आरोप मृतक की मां सरोज अग्रवाल ने पवन धोबी व उस्मान खान पर लगाया था. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया है. वहीं हत्याकांड का दूसरा आरोपी उस्मान खान अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव जलाकर कुएं में फेंका, यूपी से दोनों गिरफ्तार

यह रही हत्या की वजह: थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि करीब 1 महीने पूर्व रिंकू अग्रवाल पवन धोबी एवं उस्मान खान में टैक्सी भाड़े को लेकर विवाद हुआ था. तीनों आपस में दोस्त दिल्ली में रहकर टैक्सी भाड़े पर चलवाते थे. भाड़े के विवाद को लेकर पवन धोबी एवं उस्मान खान ने रिंकू अग्रवाल की हत्या की साजिश रच डाली. 4 जून, 2024 को मथुरा में रिंकू अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पढ़ें: बहन के साथ थे अवैध संबंध, समझाने पर भी नहीं माना तो जिंदा जला दिया...दो सगे भाई गिरफ्तार

हत्या करने के बाद आरोपी पवन एवं उस्मान लाश को कार में रखकर धौलपुर की तरफ ले आए. रात्रि में लाश को मनिया थाना क्षेत्र के परसोदा के अड्डा के पास खेत में पटक दिया और कूड़े से आग लगाकर जला दिया. 5 जून को सुबह डेड बॉडी अधजली अवस्था में ग्रामीणों ने देखी थी. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले में अनुसंधान कर खुलासा किया है. थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया हत्या का दूसरा आरोपी उस्मान खान अभी फरार है. इसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने बताया फरार आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.